इंजीनियर ने किया शाहजहां के बेटे दारा शिकोह की कब्र खोजने का दावा - Shah Jahan son Dara Shikoh
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7536075-thumbnail-3x2-dara.jpg)
इन दिनों भारत सरकार ने शाहजहां के बेटे और औरंगजेब के भाई दारा शिकोह की कब्र की पहचान के लिए एक कमेटी बनाई है, लेकिन उस कमिटी से पहले ही कब्र की पहचान कर लेने का दावा साउथ एमसीडी के एक असिस्टेंट इंजीनियर संजीव कुमार ने किया है. दारा शिकोह की कब्र की खोज करने के उनके दावों में कितनी सच्चाई है और किन तथ्यों के आधार पर उन्होंने ये दावे किये है... देखिये ईटीवी भारत की ये खास पेशकश...