Women Reservation Bill: नए संसद भवन में पीएम मोदी ने कहा, महिलाओं को अधिकार देने के लिए ईश्वर ने मुझे चुना - women reservation bill
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-09-2023/640-480-19551862-thumbnail-16x9-modi.jpeg)
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Sep 19, 2023, 2:30 PM IST
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को नए संसद भवन में आरंभ हुई और इसके साथ ही भारत के संसदीय इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों- अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी तथा अन्य नेताओं के साथ पुरानी इमारत से निकलकर नए संसद भवन में पदयात्रा करते हुए पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया. नए संसद भवन में महिला आरक्षण विधेयक के पेश करने को लेकर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अटल बिहारी बाजपेई के काल में कई बार इस विधेयक को पेश किया गया, लेकिन आकंड़ों की कमी के कारण ये सपना अधूरा रह गया. लेकिन आज महिलाओं को अधिकार देने और उनकी शक्तियों का उपयोग करने जैसे कई पवित्र कार्यों के लिए शायद ईश्वर ने मुझे चुना है.