TN Manjuvirattu game : उत्सव में खलल, बेकाबू सांड का शिकार बना नौजवान - TN Manjuvirattu game
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14227563-thumbnail-3x2-tn.jpg)
पोंगल का उत्सव (pongal celebration) धार्मिक सद्भाव बनाए रखने के लिए मनाया जाता है. तमिलनाडु के शिवगंगा में सेंट एंथोनी चर्च (St. Anthony church Sivaganga tamil nadu) में पोंगल उत्सव मनाया गया. चर्च में आयोजन के बाद तमिलनाडु में 'मंजू विराट्तु' नाम का सांस्कृतिक खेल (Tamil Nadu cultural game Manju Virattu) आयोजित किया गया. हालांकि मंजू विराटतु उत्सव में उस समय खलल पड़ गया जब एक सांड के हमले में प्रतिभागी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को शिवगंगा जिले में पोंगल के अलावा तमिल सांस्कृतिक खेल 'मंजू विराट्तु' का भी आयोजन हुआ. इसमें 200 से अधिक सांडों ने पंजीकरण कराया. चिकित्सा परीक्षण के बाद 145 सांडों का चयन किया गया. सुबह 11 बजे से शुरू गेम देखने के लिए काफी भीड़ जमा हुई थी. इसी दौरान एक सांड ने पगानेरी गांव के रहने वाले मलाइचामी (Malaichamy death Manjuvirattu) नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया. आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.