Watch Video: गुरु पूर्णिमा पर मुड़िया मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, संतों ने निकाली शोभा यात्रा - मथुरा मुड़िया मेले में शोभा यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन के मुड़िया मेले में आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला. दूरदराज से लाखों श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचे. गोवर्धन कस्बे के श्री राधा श्याम सुंदर चकलेश्वर मंदिर से मुड़िया संतो ने सुबह ढोल, ढप, झांझ-मजीरे की धुन पर शोभायात्रा निकाल कर 500 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया. संतों ने श्रीपाद सनातन गोस्वामी के डोले के साथ नगर भ्रमण किया, जिनका पुष्पवर्षा के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया. वाद्य यंत्रों के साथ हरिनाम संकीर्तन की गूंज से गिरिराज तलहटी गुंजायमान हो उठी. चकलेश्वर स्थित राधा-श्याम सुंदर मंदिर से सोमवार को सुबह 10 बजे मुड़िया संतों की शोभायात्रा महंत रामकृष्ण दास के निर्देशन में नगर भ्रमण को निकाली गई. यह शोभायात्रा दसविसा, हरिदेवजी मंदिर, दानघाटी मंदिर, डीग अड्डा, बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा होते हुए राधा-श्याम सुंदर मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई इस दौरान मुड़िया संत हरिनाम संकीर्तन के साथ नृत्य करते हुए निकले तो उनके आगे श्रद्धालुओं मैं अद्भुत आनंद लिया. संत रामकृष्ण दास ने बताया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुड़िया संतो ने भव्य शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई है. शोभायात्रा में भक्तगण श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेशी भक्त भी मौजूद रहे. करीब 500 वर्ष पुरानी परंपरा को आज भी मुड़िया संतों के द्वारा निभाई जा रही है.