मथुरा में कार्यक्रम की नहीं दी सूचना तो भड़क उठे भाजपा विधायक, वीडियो वायरल - जमुनापार थाना अध्यक्ष एमपी भाटी
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा के जमुना पार थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मथुरा की बलदेव विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश जमुनापार थाना अध्यक्ष एमपी भाटी पर नाराज होते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो बुधवार का है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली जमुनापार थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया था. इसमें 40 पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल, बैरक और एक विवेचना कक्ष का निर्माण हुआ है. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा विधायक भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. समय पर भाजपा विधायक को कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई थी. इसके चलते भाजपा विधायक थाना अध्यक्ष पर भड़क गए. वायरल वीडियो में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे 6 बार यहां से विधायक हैं. ऐसे कार्यक्रम में वे नहीं आएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST