होली खेले मसाने में...हरिश्चंद्र महाश्मशान घाट पर बाबा विश्वनाथ ने खेली चिता भस्म की होली, वीडियो में देखिए - महा शमशान हरिश्चंद्र घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवनगरी वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ ने हरिश्चंद्र महाश्मशान पर होली खेली. इस होली की विशेषता है कि यह मसान में खेली जाती है, बाबा संग खेलने वाले भी भूत-प्रेत, पिशाच, चुड़ैल, शाकिनी व डाकिनी होते हैं. गुलाल की जगह यहां पर जलती चिताओं के बीच लोग चिता भस्म की राख से होली खेलते हैं. काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति द्वारा बाबा कीनाराम स्थल रवींद्र पुरी से बाबा मसान नाथ की परंपरागत ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा बाबा किनाराम स्थल से महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर मसान पहुंची.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST