'आप सरकार' बनी तो दिल्ली मॉडल की तर्ज पर होगा यूपी का विकास : आप प्रत्याशी - candidate kalicharan yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर: जंगीपुर विधानसभा सीट (Jangipur Assembly seat) से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कालीचरण यादव (Aam Aadmi Party candidate Kalicharan Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि उनके क्षेत्र में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. अगर वह चुनाव जीत जाते हैं. तो अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को गांव में रहते हुए ही रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे. आगे उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल और खास तौर से गाजीपुर में चुनावी सभा करना चाहते थे. लेकिन, व्यस्तता के बीच वह समय नहीं निकाल पाए. इसके साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार में जन सुविधाओं को मुफ्त देने का मॉडल सफल रहा है. प्रदेश में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली मॉडल को यूपी में भी लागू किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST