UP Election 2022: सिवालखास विधानसभा सीट से RLD के गुलाम मोहम्मद जीते - up election result 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभा चुनाव में लगातार विपक्षी दलों के रडार पर रही मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी को पटखनी दे दी है. यह सीट गठबन्धन की तरफ से राष्ट्रीय लोकदल को दी गई थी. जिसके बाद काफी तरह-तरह की बातें भी हुई थीं. लेकिन राष्ट्रीय लोकदल की प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी इस सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने कब्जा कर लिया है. गुलाम मोहम्मद ने बीजेपी के प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह को शिकस्त दी है. नवनिर्वाचित विधायक गुलाम मोहम्मद से बात की ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने क्षेत्र की जनता, दोनो दलों के सभी नेताओं की सरहाना की. उन्होंने कहा कि ये जीत विश्वास की है. गुलाम मोहम्मद ने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST