कौशांबी की ऐतिहासिक रामलीला में कुप्पी युद्ध का आयोजन, देखें वीडियो - Kaushambi latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी जनपद के दारानगर में आयोजित ऐतिहासिक रामलीला में कुप्पी युद्ध का आयोजन किया गया. युद्ध की यह परंपरा 243 वर्षों से चली आ रही है. इस युद्ध में राम-रावण दल की सेनाएं आमने-सामने होकर वास्तविक युद्ध करती हैं. भगवान राम की सेना लाल कपड़ों में व रावण की सेना काले कपड़े पहनती है. इस रामलीला में कुप्पी युद्ध के लिए दो दिनों में 7 लड़ाईयां दोनों दलों के बीच 10-10 मिनट की होती है. पहले दिन 4 चरणों में लड़ाई होती है, जिसे रावण की सेना जीतती है. दूसरे दिन 3 लड़ाइयां होतीं हैं. यह तीनो लड़ाई जीतकर राम की सेना विजय पर्व पर विजय दशमी मानती है. लेकिन कौशांबी में रावण का दहन एकादशी को होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST