आगरा: जानवर की वफ़ादारी का अनोखा वीडियो, 5 किलोमीटर तक रिक्शे के पीछे दौड़ा स्ट्रीट डॉग - video of street dog running
🎬 Watch Now: Feature Video
ताजनगरी आगरा को प्रेम की नगरी यू ही नही कहा जाता. जिस तरह यहां लोग एक-दूसरे का आदर और प्रेम करते हैं. उसी तरह यहां के जानवर भी बेहद वफ़ादार हैं. आगरा शहर में एक जानवर की वफादारी का वीडियो सामने आया हैं. किराये के मकान से शिफ्ट कर रहे परिवार के रिक्शे के पीछे एक स्ट्रीट डॉग करीब 5 किलोमीटर तक दौड़ता रहा. इस नज़ारे को एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. स्ट्रीट डॉग की किराये पर रहने वाले परिवार से दोस्ती थी. वो उसके साथ खेलते थे और उसका ध्यान रखते थे. स्ट्रीट डॉग बच्चों से प्रेम करता था. इसी वफ़ादारी में वह रिक्शे के पीछे-पीछे दौड़ लगाता हुआ परिवार के साथ उनके नए घर तक पहुंच गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST