चंबल नदी में बाढ़ के कारण भरभरा कर गिरा किसान का मकान, वीडियो आया सामने - ब्लॉक थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा के ब्लॉक थाना क्षेत्र में कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण के चंबल नदी में बाढ़ की स्थिति है. चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, चंबल नदी का पानी कई गांव में घुसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चंबल नदी में बाढ़ के कारण उमरेठापुरा गांव किसान अनंगलाल निषाद का मकान भरभरा कर अचानक से गिर पड़ा. इसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. अब मकान गिरने का वीडियो सामने आया है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारी घटना का जायजा लेने नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बाढ़ के चलते बीहड़ के ऊंचे टीलों पर तंबू तानकर रह रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST