आगरा: दारोगा की पत्नी के गले पर चेन स्नेचर ने मारा झपट्टा, देखें वीडियो - chain snatching cases in Agra
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा में चेनस्नेचर बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को शाहगंज थाने की डिवीजन चौकी क्षेत्र की सीओडी कॉलोनी में दारोगा योगेश कुमार की पत्नी अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर टहल रही थीं. वह मोबाइल पर बात ही कर रही थीं कि तभी एक चेन स्नेचर ने गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन, दारोगा की पत्नी ने चेन स्नेचर की गर्दन मोड़ दी. चेन स्नेचर के हाथ से चेन छूट गई और वह मौके से भाग गया. गनीमत रही कि दारोगा की पत्नी की गोद से बच्चा नहीं गिरा. चेन स्नेचर की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चेन स्नेचर की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST