सपा सरकार में हावी रहते हैं गुंडे-माफिया, हार के डर से बौखलाहट में अखिलेश: केशव प्रसाद मौर्य - यूपी की बड़ी खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी में चुनाव का प्रचार जोर शोर से चल रहा है. सभी दल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी प्रतिदिन कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने चुनावी दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से हेलीकॉप्टर में उनसे खास बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है. बेहतर कानून व्यवस्था के साथ सुरक्षा का माहौल दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडे माफिया हावी रहते थे. ऐसी स्थिति में अब जनता फिर समाजवादी पार्टी के कुशासन नहीं देखना चाहती है. जनता ने भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है. अखिलेश यादव के गुंडे करहल में केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल पर हमला कर चुके हैं इससे उनकी बौखलाहट साफ देखी जा सकती है. जनता के आशीर्वाद से भाजपा अखिलेश यादव को उनके ही गढ़ मैनपुरी के करहल में हराने का काम करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST