भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य बोलीं- ये जनता के विश्वास की जीत, सबका साथ और सबके विकास की जीत - कद्दावर नेता बेबी रानी मौर्य
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: भाजपा की कद्दावर नेता बेबी रानी मौर्य ने भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर ईटीवी से बात करते हुए कहा कि यह जनता के विश्वास की जीत है, सबका साथ और सबके विकास की जीत है. उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य खुद आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. उन्होंने पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि यह जनता के विश्वास की जीत है, सबका साथ और सबके विकास की जीत है. बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सरकार में विशेष जिम्मेदारी मिलेगी तो वह उसे स्वीकार करेंगी. वह जनता के लिए कार्य करेंगी. बता दें कि बेबी रानी मौर्य योगी सरकार में डिप्टी सीएम की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आगरा पर्यटन के कारोबार को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि आगरा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य आगे चल रही हैं. समर्थक बड़े अंतर से उनकी जीत का दावा कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST