भूस्खलन के कारण रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद - nh blocked in Ramban due to landslides
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर के रामबन के पास भूस्खलन हो जाने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि रामबन के कैफेटेरिया मोड़ पर चट्टान खिसकने के कारण बुधवार को सुबह करीब चार बजे यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अधिकारियों ने लोगों से इस रूट पर यात्रा करने से पहले रामबन में तैनात ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क करने के लिए कहा है, जिससे हाइवे पर होने से परेशानी से बचा जा सके. हालांकि यातायात को बहाल करने के लिए मशीनों के साथ ही लोगों को लगाया गया है. मार्ग बंद होने से राजमार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST