वाराणसी: जिले में यूथ टाइम फाउंडेशन के सदस्य अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन एक या दो दिन नहीं, बल्कि 219 दिनों से लगातार चल रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ये युवा लोगों को अपना एक संदेश दे रहे हैं.
नारी सम्मान का दे रहे संदेश
जिले के विभिन्न चौराहों पर हाथों में तख्ती लेकर युवा खड़े हैं और समाज को नारियों के प्रति सम्मान करने का संदेश दे रहे हैं. इतना ही नहीं, दुष्कर्म को लेकर सख्त कानून के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
यूथ टाइम फाउंडेशन की है मांग
यूथ टाइम फाउंडेशन की तरफ से यह अनोखा प्रदर्शन है. इस फाउंडेशन की मांग है कि दुष्कर्मियों के लिए दया याचिका को समाप्त किया जाए. दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी से कम की सजा न दी जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट ऐसे नाजुक मामलों की कार्यवाही 2 वर्ष के अंदर ही पूर्ण करे.
350 दिन का लिया संकल्प
फाउंडेशन के सदस्य अमूल्य कुमार ने बताया कि पिछले 219 दिनों से वाराणसी जिले के कई चौराहों पर मौन रूप से खड़े होकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इनकी मांग है कि दुष्कर्मियों के लिए कम से कम फांसी की सजा हो, दया याचिका की समाप्ति हो और फास्ट ट्रैक कोर्ट में समयबद्ध तरीके से स्थापना हो, ताकि समाज में कानून का डर स्थापित हो सके.
उन्होंने बताया कि हैदराबाद के डॉक्टर के साथ जब दुष्कर्म की घटना हुई थी, तब से इस मुहिम को चलाया जा रहा है. इन्होंने संकल्प लिया है कि 350 दिनों तक जिले के विभिन्न स्थानों पर इसी तरह शांति से खड़े रहेंगे. अगर 350 दिनों में सरकार ने इनकी मांग पूरी नहीं की तो जागरूकता रैली के रूप में ये लोग वाराणसी से दिल्ली के लिए पैदल ही जाएंगे.