ETV Bharat / state

जमीन विवाद में शराब के ठेके पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - जमीन विवाद में गोली

वाराणसी में शराब के ठेके पर एक युवक को मनबढ़ लोगों ने जमीन विवाद में गोली मार दी. फायरिंग मनबढ़ फरार हो गये. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Etv Bharat
शराब के ठेके पर युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 3:56 PM IST

वाराणसी: जिले के चौबेपुर क्षेत्र के बनकट गांव स्थित शराब के ठेके पर एक युवक को मनबढ़ लोगों ने गोली मार दी. घायल युवक को सारनाथ स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद घटना की वजह बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि शराब ठेके पर सोमवार की देर रात मनबढ़ किस्म के तीन लोगों ने बृजनाथ यादव के बेटे निवेश कुमार यादव (20 वर्ष) को बुलाया था. शराब ठेके पर बीयर पीने के बाद जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद पिस्टल निकाल कर गांव के ही एक युवक ने निवेश को गोली मार दी. असलहे से निकली गोली निवेश की नाभि में लगी है. मनबढ़ लोगों ने दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये.

इसे भी पढ़े-जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद, फायरिंग का Video Viral

शराब ठेके पर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग कर घटनास्थल पर आए. स्थानीय लोगों ने निवेश के परिजनों और पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. निवेश को सारनाथ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी सारनाथ थाने की पुलिस को दी है.सूचना पर चौबेपुर थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह अस्पताल पहुंचे.

इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि घायल युवक की मां आशा देवी की तहरीर पर उसके गांव के ही योगेश यादव और अखिलेश उर्फ अक्कल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़े-तहसील परिसर में दो दलित भाइयों ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

वाराणसी: जिले के चौबेपुर क्षेत्र के बनकट गांव स्थित शराब के ठेके पर एक युवक को मनबढ़ लोगों ने गोली मार दी. घायल युवक को सारनाथ स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद घटना की वजह बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि शराब ठेके पर सोमवार की देर रात मनबढ़ किस्म के तीन लोगों ने बृजनाथ यादव के बेटे निवेश कुमार यादव (20 वर्ष) को बुलाया था. शराब ठेके पर बीयर पीने के बाद जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद पिस्टल निकाल कर गांव के ही एक युवक ने निवेश को गोली मार दी. असलहे से निकली गोली निवेश की नाभि में लगी है. मनबढ़ लोगों ने दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये.

इसे भी पढ़े-जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद, फायरिंग का Video Viral

शराब ठेके पर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग कर घटनास्थल पर आए. स्थानीय लोगों ने निवेश के परिजनों और पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. निवेश को सारनाथ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी सारनाथ थाने की पुलिस को दी है.सूचना पर चौबेपुर थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह अस्पताल पहुंचे.

इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि घायल युवक की मां आशा देवी की तहरीर पर उसके गांव के ही योगेश यादव और अखिलेश उर्फ अक्कल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़े-तहसील परिसर में दो दलित भाइयों ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.