ETV Bharat / state

वाराणसी में युवक को गोली मारी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - youth shoot In Bagbariyar area in varanasi

वाराणसी में रविवार की रात चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबरियार क्षेत्र में रोहित यादव नामक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को वाराणसी के सिंह मेडिकल में भर्ती करा दिया.

गोली लगने से घायल युवक.
गोली लगने से घायल युवक.
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:30 AM IST

वाराणसीः वाराणसी में रविवार की रात चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबरियार क्षेत्र में रोहित यादव नामक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को वाराणसी के सिंह मेडिकल में भर्ती करा दिया. वहां युवक का उपचार किया जा रहा है. पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

वाराणसी में युवक को गोली मारी

युवक को देखने पहुंचे एसपी सिटी
गोली से घायल युवक को देखने के लिए एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी सिंह मेडिकल में पहुंचे. वहां उन्होंने युवक का हाल जाना और उससे घटना के बारे मे पूछताछ की. सूचना मिलने पर शहर के दशाश्वमेध थाना के क्षेत्राधिकार अवधेश कुमार पाण्डेय और चेतगंज थाना के क्षेत्राधिकार नितेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहां सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है. इस दौरान आसपास के लोगों से भी वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

वारदात के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी.
वारदात के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी.

यह भी पढ़ेंः नशीला स्प्रे छिड़क कर पार्लर संचालिका से लूट, CCTV में कैद लुटेरों की तस्वीर

छात्र नेता है घायल छात्र

घायल युवक रोहित यादव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का छात्र नेता बताया जा रहा है. वह एमए द्वितीय वर्ष का छात्र है. इस संबंध में एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि थाना चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत बाग बरियार क्षेत्र के रहने वाले रोहित यादव को गोली लगी है. वह सिंह हॉस्पिटल में भर्ती है. वारदातस्थल पर लोगो से पूछताछ की जा रही है. वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है. जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसीः वाराणसी में रविवार की रात चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबरियार क्षेत्र में रोहित यादव नामक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को वाराणसी के सिंह मेडिकल में भर्ती करा दिया. वहां युवक का उपचार किया जा रहा है. पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

वाराणसी में युवक को गोली मारी

युवक को देखने पहुंचे एसपी सिटी
गोली से घायल युवक को देखने के लिए एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी सिंह मेडिकल में पहुंचे. वहां उन्होंने युवक का हाल जाना और उससे घटना के बारे मे पूछताछ की. सूचना मिलने पर शहर के दशाश्वमेध थाना के क्षेत्राधिकार अवधेश कुमार पाण्डेय और चेतगंज थाना के क्षेत्राधिकार नितेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहां सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है. इस दौरान आसपास के लोगों से भी वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

वारदात के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी.
वारदात के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी.

यह भी पढ़ेंः नशीला स्प्रे छिड़क कर पार्लर संचालिका से लूट, CCTV में कैद लुटेरों की तस्वीर

छात्र नेता है घायल छात्र

घायल युवक रोहित यादव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का छात्र नेता बताया जा रहा है. वह एमए द्वितीय वर्ष का छात्र है. इस संबंध में एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि थाना चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत बाग बरियार क्षेत्र के रहने वाले रोहित यादव को गोली लगी है. वह सिंह हॉस्पिटल में भर्ती है. वारदातस्थल पर लोगो से पूछताछ की जा रही है. वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है. जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.