वाराणसी: हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा देश इस लड़ाई में आगे आकर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन चौराहे पर गुरुवार को हाथरस गुड़िया कांड के विरोध में काशी के युवाओं ने कफन का सेल लगाया और देश की बेटी के लिए सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई.
सेल के प्रमुख हरीश मिश्रा ने बताया कि ये सेल योगी सरकार की नाकामी का प्रतीक है. जिसे देखकर मनुष्य की आत्मा रो रही है. योगी सरकार की बदनियति ने आज अनाज से सस्ता कफन कर दिया है. जब से भाजपा सरकार आई है तब से कफन के धंधे में तेजी आई है. वर्तमान में कोई भुखमरी बेरोजगारी से मर रहा तो हमारी बेटियां दरिंदगी का शिकार हो रही हैं. सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. हाथरस की घटना के बाद ताजा मामला बलरामपुर, आजमगढ़ में हुआ, जिसने हमें तोड़ के रख दिया है.
इस दौरान निक्की यादव ने कहा कि जिस तरीके से सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा रातों-रात हाथरस की गुड़िया का शव जला दिया गया, वह सरकार की कायरता का प्रतीक है. सरकार आमजन के सवालों के जवाब को देने से डर रही हैं. इसलिए उसने रातों-रात सनातन धर्म व संविधान के खिलाफ हमारी बहन का अंतिम संस्कार करा दिया.