ETV Bharat / state

Banaras News : योगी सरकार बनी रोजी रोटी देने का जरिया, 6 वर्षों में पांच गुना युवाओं को मिला रोजगार - युवाओं को रोज़गार देने का माहौल

बनारस में छह वर्षों में पांच गुना युवाओं को रोजगार मिलने का दावा (Banaras News) किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 2017 से अब तक 5 गुना कंपनियां रोजगार देने वाराणसी पहुंचीं तो पूर्वांचल के अभ्यर्थियों की संख्या भी 6 गुना बढ़ गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:06 PM IST

वाराणसी : 2017 में योगी सरकार के बनने के बाद से ही प्रदेश में युवाओं को रोज़गार देने का माहौल बनता जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि हर युवा को उसके शहर में रोजगार मिले, इसके लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी द्वारा लगाए जा रहे रोजगार मेले में देश की नामी गिरामी कंपनियां लगातार शामिल हो रही हैं. 2017 से अब तक 5 गुना कंपनियां रोजगार देने वाराणसी पहुंचीं तो पूर्वांचल के अभ्यर्थियों की संख्या भी 6 गुना बढ़ गई. इसमे महिला अभ्यर्थियों ने भी बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया है. उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू और जल्दी ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी होने के बाद प्रदेश में नौकरियों की बरसात होने के पूरे आसार हैं.

पिछले 6 साल में बड़ी तादात में कंपनियों का वाराणसी में होने वाले रोजगार मेले में शामिल होकर योग्यता अनुसार उनको नौकरी के ऑफर मिला है. कोरोना काल में युवाओं की परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार ने युवाओं को अपने घरों के करीब नौकरी देने का संकल्प लिया था. वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि '2017 से अब तक 38,901 युवाओं को रोजगार मिला है. सेवायोजन कार्यालय के आकड़ों के मुताबिक, 2017 से 2023 फरवरी तक आयोजित रोजगार मेलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसमे 3,41,150 अभ्यर्थी शामिल हुए और 1792 नियोक्ताओं ने रोजगार मेले में भाग लिया है.'



उन्होंने बताया कि 'प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के अलावा कई नामी गिरामी मल्टीनेशनल कंपनियां, जिनमें राष्ट्रीकृत बैंक, जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी, प्रतिष्ठित सिक्योरिटी सोल्युशन कंपनी, टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल स्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, जैसे सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेने लगी हैं.'

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से 2017 से 2023 फरवरी तक के आकड़े
वित्तीय वर्षरोजगार मेलाकंपनीशामिल प्रतिभागीचयनित अभ्यर्थी
2017-181896811095750
2018-19 2116054283 6350
2019-20 29 220 87756 8564
2020-21 22 430 38386 7175
2021-22 20 318 29830 3043
2022-23 36 568 49786 8019

रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह के अनुसार, पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 315507 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 25643 थी. इनमें चयनित महिला अभ्यर्थियों की संख्या 977 और पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 37924 है. अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार 3 लाख 65 हज़ार सलाना पैकज की नौकरी आयोजित रोजगार मेलों में मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें : अपने घोटाले व भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को फंसा रही बीजेपी: अखिलेश यादव

वाराणसी : 2017 में योगी सरकार के बनने के बाद से ही प्रदेश में युवाओं को रोज़गार देने का माहौल बनता जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि हर युवा को उसके शहर में रोजगार मिले, इसके लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी द्वारा लगाए जा रहे रोजगार मेले में देश की नामी गिरामी कंपनियां लगातार शामिल हो रही हैं. 2017 से अब तक 5 गुना कंपनियां रोजगार देने वाराणसी पहुंचीं तो पूर्वांचल के अभ्यर्थियों की संख्या भी 6 गुना बढ़ गई. इसमे महिला अभ्यर्थियों ने भी बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया है. उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू और जल्दी ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी होने के बाद प्रदेश में नौकरियों की बरसात होने के पूरे आसार हैं.

पिछले 6 साल में बड़ी तादात में कंपनियों का वाराणसी में होने वाले रोजगार मेले में शामिल होकर योग्यता अनुसार उनको नौकरी के ऑफर मिला है. कोरोना काल में युवाओं की परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार ने युवाओं को अपने घरों के करीब नौकरी देने का संकल्प लिया था. वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि '2017 से अब तक 38,901 युवाओं को रोजगार मिला है. सेवायोजन कार्यालय के आकड़ों के मुताबिक, 2017 से 2023 फरवरी तक आयोजित रोजगार मेलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसमे 3,41,150 अभ्यर्थी शामिल हुए और 1792 नियोक्ताओं ने रोजगार मेले में भाग लिया है.'



उन्होंने बताया कि 'प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के अलावा कई नामी गिरामी मल्टीनेशनल कंपनियां, जिनमें राष्ट्रीकृत बैंक, जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी, प्रतिष्ठित सिक्योरिटी सोल्युशन कंपनी, टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल स्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, जैसे सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेने लगी हैं.'

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से 2017 से 2023 फरवरी तक के आकड़े
वित्तीय वर्षरोजगार मेलाकंपनीशामिल प्रतिभागीचयनित अभ्यर्थी
2017-181896811095750
2018-19 2116054283 6350
2019-20 29 220 87756 8564
2020-21 22 430 38386 7175
2021-22 20 318 29830 3043
2022-23 36 568 49786 8019

रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह के अनुसार, पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 315507 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 25643 थी. इनमें चयनित महिला अभ्यर्थियों की संख्या 977 और पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 37924 है. अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार 3 लाख 65 हज़ार सलाना पैकज की नौकरी आयोजित रोजगार मेलों में मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें : अपने घोटाले व भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को फंसा रही बीजेपी: अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.