ETV Bharat / state

वाराणसीः गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत - गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग

यूपी के वाराणसी जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जता है कि युवक गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहा था. तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
सड़क हादसे में युवक की मौत.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:59 PM IST

वाराणसीः जिले के गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरहां बाजार में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सड़क पार कर रहे युवक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के दादा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जाता है कि युवक घर का इकलौटा लड़का था.

जानकारी के अनुसार गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धांत सिंह उर्फ दिग्गज सिंह बाइक से सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने सिद्धांत को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि सिद्धांत घर से पैसा निकालने चौबेपुर गया था. दोपहर बाद चौबेपुर से उमरहां बाजार की तरफ आया और डिवाइडर क्रास कर दूसरी तरफ जाने लगा. तभी वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

घायल किशोर को आनन-फानन में सीएचसी चिरईगांव लाया गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गए. मृतक किशोर के दादा इन्द्रसेन सिंह का रो-रोकर बुराहाल था. वह बस यहीं कह रहे थे कि सिद्धांत बात मान गया होता तो ये दिन देखने को नहीं मिलता. बेटे के बाद पोते की मौत से वह गमगीन थे.

वाराणसीः जिले के गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरहां बाजार में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सड़क पार कर रहे युवक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के दादा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जाता है कि युवक घर का इकलौटा लड़का था.

जानकारी के अनुसार गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धांत सिंह उर्फ दिग्गज सिंह बाइक से सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने सिद्धांत को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि सिद्धांत घर से पैसा निकालने चौबेपुर गया था. दोपहर बाद चौबेपुर से उमरहां बाजार की तरफ आया और डिवाइडर क्रास कर दूसरी तरफ जाने लगा. तभी वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

घायल किशोर को आनन-फानन में सीएचसी चिरईगांव लाया गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गए. मृतक किशोर के दादा इन्द्रसेन सिंह का रो-रोकर बुराहाल था. वह बस यहीं कह रहे थे कि सिद्धांत बात मान गया होता तो ये दिन देखने को नहीं मिलता. बेटे के बाद पोते की मौत से वह गमगीन थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.