वाराणसी : यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी कुशल जायसवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. रोशनी जायसवाल ने डीएम और कमिश्नर से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग की है. इस मामले में भेलूपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में रोशनी जायसवाल ने बताया कि फोन करने वाला खुद को भाजपा का समर्थक बता रहा था.
रोशनी कुशल जायसवाल ने बताया कि 13 नवंबर की रात 10 बजकर 55 मिनट पर उनके कार्यालय प्रभारी आकाश के पास फोन कॉल आया. अज्ञात शख्स ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही इस मामले में जिलाधिकारी और कमिश्नर से भी मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की गयी. रोशनी जायसवाल ने बताया कि इस मामले में कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी जायसवाल ने आरोप लगाया कि शनिवार की देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया. फोन करने वाले ने कहा कि अगर तुम भाजपा के बारे में गलत बोलोगी तो जान से मार दी जाओगी. इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने इस दौरान अभद्र शब्द का इस्तेमाल भी किया. रोशनी जायसवाल ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा को लेकर चलने वाली हैं और सरकार की गलत नीतियों और मुद्दों को उठाने का काम करती रहेंगी.
इस मामले में रोशनी जायसवाल ने आगे कहा कि वह इस पूरे मुद्दे के बारे में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को जानकारी दे चुकी हैं. वो साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि पार्टीस्तर से जो भी मदद होगी वह की जाएगी.
रोशनी के पति कुशल जायसवाल ने वाराणसी शहर दक्षिण विधायक और राज्यमंत्री पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फोन करने वाला शख्स नीलकंठ तिवारी से बात कराने की बात कह रहा था. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही पूरा खुलासा हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी में फूटा बिहार के पत्रकार की हत्या का गुस्सा...युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च