वाराणसी: जिले में किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मशाल जूलुस निकाला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है. किसानों का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
जिले के रविंद्रपुरी स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मशाल जलाकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान बल का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल के साथ हाथों में पोस्टर भी लिए थे. इनमें लिखा था कि अन्नदाताओं के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में, किसानों का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. नरेंद्र मोदी होश में आओ, किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी.
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंचल शर्मा ने कहा कि इस जन विरोधी सरकार को हटाने का काम युवा कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र पर आघात अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसानों की लड़ाई हम बनारस से लेकर संसद तक लड़ेंगे.