ETV Bharat / state

वाराणसी के कलाकार ने बनाई PM मोदी की अनोखी पेंटिंग - pm modi painting

वाराणसी जिले में एक कलाकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अनोखी पेंटिंग बनाई है. इसमें मोदी को भारत के मानचित्र में दस हाथों के साथ दिखाया गया है. इस पेंटिंग के माध्यम से पीएम की ओर से किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है.

कलाकार ने बनाई पीएम मोदी की दस हाथों वाली पेंटिंग
कलाकार ने बनाई पीएम मोदी की दस हाथों वाली पेंटिंग
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 2:00 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक युवा कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी की खास पेंटिंग तैयार की है. इस पेंटिंग में पीएम मोदी को दस हाथों के साथ दिखाया गया है. अलग-अलग हाथों में पीएम के अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है. साथ ही इस पेंटिंग में पीएम मोदी मास्क पहनकर लोगों को कोरोना से बचाb के साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दे रहे हैं. राम मंदिर, राफेल, डिजिटल इंडिया जैसी कई योजनाओं की जानकारी भी इस पेंटिंग के माध्यम से दी गई है.

कलाकार ने बनाई पीएम मोदी की दस हाथों वाली पेंटिंग.
जिले के डीएलडब्ल्यू के पास रहने वाले कलाकार अरविंद ने 15 अगस्त के भाषण के बाद प्रधानमंत्री के इस चित्र का निर्माण किया. इसके साथ ही उसने बाबा भोलेनाथ का भी चित्र बनाया है, जिसमें भोलेनाथ को मास्क लगाया गया है, ताकि अपने आराध्य को देखकर हर भारतवासी और हर बनारस का नागरिक मास्क लगाएं.अरविंद ने बताया कि इस मुश्किल समय में पीएम मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों को इस पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है. वाटर कलर से इस पेंटिंग को बनाया गया है. जिसमें नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में किन-किन योजनाओं को लागू किया, उसे दर्शाया गया है. साथ ही कई दशकों से हर भारतीय का सपना राम मंदिर निर्माण को भी दर्शाया गया है. चित्र में प्रधानमंत्री मास्क लगाकर और हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता का भी संदेश दे रहे हैं.

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक युवा कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी की खास पेंटिंग तैयार की है. इस पेंटिंग में पीएम मोदी को दस हाथों के साथ दिखाया गया है. अलग-अलग हाथों में पीएम के अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है. साथ ही इस पेंटिंग में पीएम मोदी मास्क पहनकर लोगों को कोरोना से बचाb के साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दे रहे हैं. राम मंदिर, राफेल, डिजिटल इंडिया जैसी कई योजनाओं की जानकारी भी इस पेंटिंग के माध्यम से दी गई है.

कलाकार ने बनाई पीएम मोदी की दस हाथों वाली पेंटिंग.
जिले के डीएलडब्ल्यू के पास रहने वाले कलाकार अरविंद ने 15 अगस्त के भाषण के बाद प्रधानमंत्री के इस चित्र का निर्माण किया. इसके साथ ही उसने बाबा भोलेनाथ का भी चित्र बनाया है, जिसमें भोलेनाथ को मास्क लगाया गया है, ताकि अपने आराध्य को देखकर हर भारतवासी और हर बनारस का नागरिक मास्क लगाएं.अरविंद ने बताया कि इस मुश्किल समय में पीएम मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों को इस पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है. वाटर कलर से इस पेंटिंग को बनाया गया है. जिसमें नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में किन-किन योजनाओं को लागू किया, उसे दर्शाया गया है. साथ ही कई दशकों से हर भारतीय का सपना राम मंदिर निर्माण को भी दर्शाया गया है. चित्र में प्रधानमंत्री मास्क लगाकर और हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता का भी संदेश दे रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.