वाराणसी: लालपुर-पाण्डेयपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज क्षेत्र स्थित तुलसी निकेतन के समीप रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. परिजनों ने शव को शुक्रवार की शाम सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया. पाण्डेयपुर चौकी इंचार्ज ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. उसके बाद जाकर परिजनों ने शव अन्तिम संस्कार किया.
युवक ने वायरल किया वाट्सएप चैट
दरअसल, अमित जायसवाल (30) ने गुरुवार की रात को विषाक्त खाकर जान दे दी. युवक एक युवती से प्यार करता था. दोनों फोन पर बात भी करते थे. दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैट भी होती थी. दोनों के बीच बात बिगड़ी और लड़के ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. आत्महत्या के पहले युवक ने लड़की साथ हुए एक चैट को वायरल करते हुए उस पर धोखा देने का आरोप लगाया. युवक के मौत के बाद दोनों का चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर युवक ने लिखा है कि "जिसे मैंने बहुत प्यार किया, 'उसने मुझे हर बार धोखे पर धोखा दिया' है, 'बहुत प्यार करते हैं हम उससे पर वो मुझे मरा देखना चाहती है', इसी वजह से मैं आज अपने आपको खत्म कर रहा हूं.
इसे भी पढ़ें-घर के अंदर मिला युवक-युवती का शव, मौके से शराब की बोतल बरामद
परिजनों ने न्याय की लगाई उम्मीद
मृतक अमित के परिजनों ने बताया कि घर के समीप रहने वाली महिला के साथ उसका अफेयर था. अमित और महिला के बीच व्हाट्सएप पर चैट भी हुई थी, जिसमें अमित ने अपनी मौत का जिम्मेदार लड़की को ठहराया है. आत्महत्या से पूर्व अमित ने फेसबुक पर अपने वाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट अपलोड किया है, जिसमे उसने अपने मौत का जिम्मेदार महिला को ठहराया है. परिजनों ने कहा कि हम लोग पुलिस से न्याय चाहते हैं. लालपुर-पाण्डेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चैट और मामले से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. प्रकरण में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.