वाराणसी: जिले में रविवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत एक युवक ने दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाया था. इस संबंध में जब उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की गई तो शिकायतकर्ता अपराधी निकला. भेलूपुर सहित लंका थाने में उसके ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं. जांच में उसके द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल अनूप तिवारी नामक युवक ने रविवार को वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाया था. उसने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुझे बुरी तरह मारा-पीटा. जब अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की गई तो आरोप लगाने वाला युवक अपराधी प्रवृत्ति का निकला.
शहर में बना रहा चर्चा का विषय
दोपहर में पुलिस पर आरोप लगाने वाला युवक अनूप तिवारी ने देर रात एक और वीडियो वायरल किया. इस वीडियो में उसने पुलिस द्वारा पीटे जाने से साफ इंकार कर दिया. इस वीडियो में उसका कहना है कि कुछ लोगों ने उसे मारा है. शहर में यह खबर चर्चा का विषय बनी रही.
इस मामले में एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों पर एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक है. बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. इसकी जांच भेलूपुर क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है. अब तक की जो जांच सामने आई है उसमें यह पता चला है कि इस व्यक्ति की 8 अगस्त को किसी के साथ मारपीट हुई थी. इस मारपीट के मामले में भेलूपुर थाना अंतर्गत 151 में सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर किया गया था.
जांच में यह पता चला कि अनूप तिवारी नाम का युवक अपराधी प्रवृत्ति का है. इसके ऊपर भेलूपुरा और लंका थाने में मिलाकर पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मारपीट लूट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे हैं. अब तक सोशल मीडिया पर जो फोटो इसने वायरल की है. इस तथ्य में अब तक कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है. 8 अगस्त को इसके साथ मारपीट हुई है. इस संबंध में भेलूपुर थाने में इसने एक तहरीर दी है. उस पर भी जांच हो रही है.