ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के 12 प्रवक्ताओं को बांटे नियुक्ति पत्र - वाराणसी के 12 प्रवक्ताओं को मिला नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 436 नवचयनित प्रवक्‍ताओं एवं सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किया. सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यापकों से वर्चुअल संवाद भी किया.

वाराणसी में 12 प्रवक्ताओं को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
वाराणसी में 12 प्रवक्ताओं को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:30 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. मंगलवार को ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रदेश के 436 नवचयनित अध्यापकों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया, जिसमें वाराणसी जिले के भी 12 प्रवक्ता शामिल थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के 2 प्रवक्ताओं से बातचीत भी की.

varanasi news
सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यापकों से वर्चुअल संवाद भी किया.
चार लाख लोगों को दी जाएगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और आत्मबल प्रदेश के विकास के लिए ताकत है. प्रदेश सरकार के तीन वर्ष दस माह के कार्यकाल में उनका प्रयास रहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी लोगों को मिले. सरकारी नौकरियों एवं योजनाओं में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए समाज के अंतिम पायदान के वंचितों को लाभान्वित करने का भी प्रयास किया गया. प्रदेश में अब तक तीन लाख 75 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं. प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर चार लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दे दी जाएंगी.
varanasi news
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 436 नवचयनित प्रवक्‍ताओं एवं सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किया.
सीएम ने चयनित अध्यापकों के परिवार के सदस्यों को दी शुभकामना
उन्होंने नव चयनित प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों को उनके चयन पर उनको एवं उनके परिवार के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया. उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से किए जाने की जोरदार अपील की. उन्होंने नियुक्ति की निष्पक्ष एवं पारदर्शी की प्रक्रिया पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में कोई अंगुली नहीं उठा पा रहा है, क्योंकि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शी और गोपनीयता से संपन्न हो रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करें.
वैदिक केंद्र संस्कृत के शोध का बन सकता है केंद्र
वाराणसी जिले के संस्कृत विषय में नव चयनित प्रवक्ता अपर्णा पांडेय एवं हिंदी विषय में नव चयनित लोकेश कुमार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की. अपर्णा पांडे से बात करते हुए सीएम ने कहा कि वाराणसी के बीएचयू में वैदिक केंद्र भी बनाया गया है.यह केंद्र संस्कृत के शोध का केंद्र बन सकता है. संस्कृत के गूढ़ रहस्यों के बारे में जानकारी में यहां के लोगों से मिलकर कार्य किया जा सकता है.जो संस्कृत, संस्कृति व देश की सेवा होगी.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. मंगलवार को ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रदेश के 436 नवचयनित अध्यापकों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया, जिसमें वाराणसी जिले के भी 12 प्रवक्ता शामिल थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के 2 प्रवक्ताओं से बातचीत भी की.

varanasi news
सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यापकों से वर्चुअल संवाद भी किया.
चार लाख लोगों को दी जाएगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और आत्मबल प्रदेश के विकास के लिए ताकत है. प्रदेश सरकार के तीन वर्ष दस माह के कार्यकाल में उनका प्रयास रहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी लोगों को मिले. सरकारी नौकरियों एवं योजनाओं में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए समाज के अंतिम पायदान के वंचितों को लाभान्वित करने का भी प्रयास किया गया. प्रदेश में अब तक तीन लाख 75 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं. प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर चार लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दे दी जाएंगी.
varanasi news
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 436 नवचयनित प्रवक्‍ताओं एवं सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किया.
सीएम ने चयनित अध्यापकों के परिवार के सदस्यों को दी शुभकामना
उन्होंने नव चयनित प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों को उनके चयन पर उनको एवं उनके परिवार के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया. उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से किए जाने की जोरदार अपील की. उन्होंने नियुक्ति की निष्पक्ष एवं पारदर्शी की प्रक्रिया पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में कोई अंगुली नहीं उठा पा रहा है, क्योंकि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शी और गोपनीयता से संपन्न हो रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करें.
वैदिक केंद्र संस्कृत के शोध का बन सकता है केंद्र
वाराणसी जिले के संस्कृत विषय में नव चयनित प्रवक्ता अपर्णा पांडेय एवं हिंदी विषय में नव चयनित लोकेश कुमार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की. अपर्णा पांडे से बात करते हुए सीएम ने कहा कि वाराणसी के बीएचयू में वैदिक केंद्र भी बनाया गया है.यह केंद्र संस्कृत के शोध का केंद्र बन सकता है. संस्कृत के गूढ़ रहस्यों के बारे में जानकारी में यहां के लोगों से मिलकर कार्य किया जा सकता है.जो संस्कृत, संस्कृति व देश की सेवा होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.