वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) का लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर जोरदार स्वागत किया गया. यहां रामदेव के स्वागत के लिए पिंडरा विधायक अवधेश सिंह के साथ ही एसडीएम सहित अन्य क्षेत्राधिकारी व नेता मौजूद थे. वहीं, स्वागत के बाद बाबा रामदेव सीधे बरजी गांव के लिए रवाना हो गए.
प्राप्त जानकारी अनुसार योग गुरु बाबा रामदेव बरजी ग्राम स्थित भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व आईएएस एनपी सिंह के आवास पर शनिवार को रात्रि विश्राम किए. इसके बाद रविवार को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक बरजी गांव में स्थित बनारस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वो योग शिविर के जरिए लोगों को योग सिखाने के साथ-साथ योग के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. योग शिविर का समापन होने के बाद स्कूल परिसर में ही वे योग भवन का शिलान्यास भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Keshav Maurya Exclusive : गांवों में रोजगार पैदा करना प्राथमिकता
इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव वाराणसी पहुंचे हैं. वहीं, एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के बृजभूषण ओझा, एसडीएम पिंडरा राजीव राय, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, दीपांकर आर्य, जितेंद्र पांडेय, प्रदीप सिंह इलाका, अरुण मिश्रा, पवन मिश्रा जित्तू, जितेंद्र यादव सहित दर्जनों लोगों ने उनका स्वागत किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप