वाराणसी : भगवान शिव की नगरी काशी में अनूठे जल प्रकाश उत्सव के रूप में विश्व विख्यात देव दीपावली मनाई जा रही है. इस मौके पर उत्तरवाहिनी मां गंगा के घाटों पर इस खास नजारा देखने के लिए लोगों का हुजूम दोपहर बाद से ही घाटों पर इकट्ठा होना शुरू हो गया था. लाखों लोगों का हुजूम मां गंगा की अनुपम और अनोखी छवि को देखने और अपनी स्मृतियों में कैद करने के लिए आतुर हैं.
काशी की देव दीपावली में देश विदेश से आने वाले सैलानियों से घाट गलियां और नदी शाम ढ़लने से पूर्व ही पटी नजर आने लगीं. सूर्य अस्त होते ही आस्था का रेला गंगा धार की ओर दीयों की रोशनी अर्पित करने के लिए उमड़ पड़ा.
भगवान शिव को समर्पित इस विशिष्ट आयोजन में काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा अंचलों में मारकंडेय महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, सारंगनाथ महादेव, में भी शाम होते ही असंख्य दीपों की लडियों ने प्रकाश पर्व के आयोजन को और गति दी. वहीं राजघाट पर लेजर शो के आयोजन ने मानो देव दीवाली पर गंगा तट पर चार चांद लगा दिए.
इसे भी पढ़ें- बनारस मना रहा देव दीपावली, सज गए घाट, सुरक्षा चाक चौबंद
गोधूलि बेला के साथ ही एक - एक कर दीपों की अनगिन श्रृंखला पूर्णिमा के चांद की चांदनी को चुनौती देने के लिए बेकरार हो चले. दीपों की अनगिन कतारों से घाटों की अर्धचंद्राकार श्रृंखला दिन ढलते ही नहा उठी.