वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केंद्र में 'वैदिक विधिशास्त्र व सामाजिक विश्व पर इसका प्रभाव' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन 22 से 23 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में न्यायाधीशों द्वारा वैदिक विधि शास्त्र से जुड़े विषयों पर व्याख्यान दिया गया. कार्यशाला में कुल 230 विद्यार्थी भाग लेंगे.
इस कार्यशाला का उद्देश्य यह है कि लोगों को पता चले कि वेदों में विधिशास्त्र है और इसका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. विधिशास्त्र में बहुत पहले ही विधि के नियमों के बारे में उल्लेख किया गया है.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी: वैदिक विज्ञान के कार्यशाला का समापन, वेद और विज्ञान पर हुआ मंथन
वैदिक विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले वैदिक विज्ञान का दस दिन का कार्यशाला चला था. जिसमें एफलाइट साइंस को लेकर कार्यशाला की गयी थी.
इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों और अध्यापकों में अच्छा तालमेल हो और उनको पता चले कि वेदों में भी विधिशास्त्र के बहुत ही गुणतम विषय हैं, जो वेदों के अच्छे जानकार हैं, सर्वोच्च पदों पर जो काम कर रहे हैं, उनके द्वारा इन बातों का परिसंवाद करा रहे हैं.