वाराणसी: मंडलीय अस्पताल के एक्सरे वार्ड में शनिवार को अचानक से लाइट कट गई. लाइट लगभग 15 मिनट तक गायब थी. चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान जनरेटर भी नहीं चला और एक्सरे-अल्ट्रासांउड सब ठप था. इतना ही नहीं, यहां पहुंचे मरीजों को अपना पर्चा दिखाने और नंबर लगवाने के लिए मोबाइल लाइट का इस्तेमाल करना पड़ रहा था.
काफी देर तक ऐसे ही हालात रहे. पड़ताल करने पर पता चला कि जनरेटर ऑन करने वाला ही गायब था और एक्सरे रूम में लगे ऑपरेटिंग सिस्टम का बैकअप यूपीएस भी खराब था. वहीं इस बारे में मंडलीय अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएन श्रीवास्तव का कहना है कि लाइट जाने के कुछ देर बाद ही जनरेटर ऑन होता है. किसी कारण से देरी हुई होगी.
हालांकि उन्होंने मोबाइल की रोशनी में अस्पताल में काम किये जाने से इनकार किया, लेकिन सच्चाई ईटीवी भारत के कैमरे में साफ कैद है, जो यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. यह घटना ऐसे समय में हुई जब सीएम योगी जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: वाराणसी के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे योगी