ETV Bharat / state

गृहणियों की गृहस्थी में LPG का झटका, बढ़ते दामों से महिलाएं परेशान

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से महिलाओं में रोष है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है. महिलाओं का कहना है कि सरकार महंगाई पर रोक लगाए. सुनिए वाराणसी की गृहणियों ने गैस के बढ़ते दामों पर क्या कहा...

सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी से महिलाएं परेशान.
सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी से महिलाएं परेशान.
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 1:14 PM IST

वाराणसी: हर दिन बढ़ती महंगाई ने महिलाओं के गृहस्थी को पूरी तरीके से असंतुलित कर दिया है. ऐसे में खाद्य सामग्री व पेट्रोल के साथ-साथ सरकार की ओर से लगातार कच्चे तेल के दामों में इजाफा किया जा रहा है. बीते 1 सितंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. अब महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए 948 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों से महिलाओं की गृहस्थी पर कितना असर पड़ा हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने गृहणियों से बातचीत की.

सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी से महिलाएं परेशान.
बातचीत में महिलाओं ने बताया कि बीते 7 सालों में रसोई गैस के दाम दोगुने से अधिक बढ़े हैं. सरकार ने सब्सिडी लगभग समाप्त कर दिया है. वाराणसी में पिछले 7 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी होकर के 948 प्रति सिलेंडर हो गई है. जबकि 2014 में घरेलू गैस की कीमत 419.50 रुपये हुआ करती थी. वर्तमान में हालत यह हो गई है कि हमारे लिए गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है. लेकिन इस बात को न सरकार समझ रही है न ही महंगाई.

महिलाओं ने बताया कि गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा नहीं हो रहा, बल्कि दाल, सब्जियां भी महंगी हो चुकी है. ऐसे में पेट्रोल भी महंगा है. घरेलू तेल की कीमतें वैसे ही बढ़ी हुई थी. ऐसे में सिलेंडरों के दामों में इजाफा होना, हमारे लिए किसी झटके से कम नहीं है. हमारी आय सीमित है, लेकिन खर्च हर दिन बढ़ता जा रहा है.

महिलाओं ने कहा कि महंगाई के कारण हम अपने खर्चों में कटौती करके परिवार को चलाने में लग जाते हैं. सरकार को महंगाई में कमी लाने की जरूरत है, क्योंकि यदि ऐसे ही महंगाई बढ़ती रही, तो हमें लगता है कि हमें सिर्फ दाल-रोटी या नमक चावल खाकर ही अपने दिन बिताना पड़ेगा. कोरोना ने पहले ही हम पर एक आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है, ऐसे में महंगाई ने हमारी और कमर तोड़ दी है.

2021 में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों पर एक नजर

दिनांक कीमत
1 फरवरी 757.50 रुपये
4 फरवरी 782.50 रुपये
15 फरवरी832.50 रुपये
25 फरवरी 857.50 रुपये
1 मार्च882.50 रुपये
1 अप्रैल872.50 रुपये
1 अगस्त 898 रुपये
17 अगस्त923 रुपये

वाराणसी: हर दिन बढ़ती महंगाई ने महिलाओं के गृहस्थी को पूरी तरीके से असंतुलित कर दिया है. ऐसे में खाद्य सामग्री व पेट्रोल के साथ-साथ सरकार की ओर से लगातार कच्चे तेल के दामों में इजाफा किया जा रहा है. बीते 1 सितंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. अब महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए 948 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों से महिलाओं की गृहस्थी पर कितना असर पड़ा हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने गृहणियों से बातचीत की.

सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी से महिलाएं परेशान.
बातचीत में महिलाओं ने बताया कि बीते 7 सालों में रसोई गैस के दाम दोगुने से अधिक बढ़े हैं. सरकार ने सब्सिडी लगभग समाप्त कर दिया है. वाराणसी में पिछले 7 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी होकर के 948 प्रति सिलेंडर हो गई है. जबकि 2014 में घरेलू गैस की कीमत 419.50 रुपये हुआ करती थी. वर्तमान में हालत यह हो गई है कि हमारे लिए गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है. लेकिन इस बात को न सरकार समझ रही है न ही महंगाई.

महिलाओं ने बताया कि गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा नहीं हो रहा, बल्कि दाल, सब्जियां भी महंगी हो चुकी है. ऐसे में पेट्रोल भी महंगा है. घरेलू तेल की कीमतें वैसे ही बढ़ी हुई थी. ऐसे में सिलेंडरों के दामों में इजाफा होना, हमारे लिए किसी झटके से कम नहीं है. हमारी आय सीमित है, लेकिन खर्च हर दिन बढ़ता जा रहा है.

महिलाओं ने कहा कि महंगाई के कारण हम अपने खर्चों में कटौती करके परिवार को चलाने में लग जाते हैं. सरकार को महंगाई में कमी लाने की जरूरत है, क्योंकि यदि ऐसे ही महंगाई बढ़ती रही, तो हमें लगता है कि हमें सिर्फ दाल-रोटी या नमक चावल खाकर ही अपने दिन बिताना पड़ेगा. कोरोना ने पहले ही हम पर एक आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है, ऐसे में महंगाई ने हमारी और कमर तोड़ दी है.

2021 में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों पर एक नजर

दिनांक कीमत
1 फरवरी 757.50 रुपये
4 फरवरी 782.50 रुपये
15 फरवरी832.50 रुपये
25 फरवरी 857.50 रुपये
1 मार्च882.50 रुपये
1 अप्रैल872.50 रुपये
1 अगस्त 898 रुपये
17 अगस्त923 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.