वाराणसी: जनपद में सामाजिक संस्था 'आगमन' एक बार फिर स्कूली बेटियों को अपने सपने देखने और उसको पूरा करने के लिए उनके आत्मविश्वास को और उड़ान देने के लिए 'नाज है तुम पर' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में विपरीत परिस्थितियों में कठिन परिश्रम और अपने लगन के बल पर अपनी पहचान बनाते हुए अपना परचम लहराने वाली स्पोर्ट्स क्षेत्र से जुड़ी बेटियों को सम्मानित किया गया.
इन्हें किया गया सम्मानित -
- जनपद में 'आगमन' सामाजिक संस्था द्वारा बेटियों का सम्मान किया गया.
- श्री शास्त्री, आस्था वर्मा, भावना त्रिपाठी व दीपिका तिवारी को सम्मानित किया गया.
- इन बेटियों को सम्मान पत्र और शॉल देकर अलंकृत किया गया.
- ये बेटियां विभिन्न क्षेत्रों जैसे कुश्ती, शूटिंग, बाक्सिंग व वेट लिफ्टिंग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें - बलिया: गृह जनपद के खिलाड़ियों ने की खेल मंत्री के प्रस्ताव की तारीफ
आगमन संस्थान की अच्छी पहल है. हमें ऐसी बेटियों का सम्मान करना चाहिए जो इन विषम परिस्थितियों में भी अपने शहर, देश का नाम ऊंचा कर रही है. ऐसे कार्यक्रमों से इन बेटियों को भी हौसला मिलेगा और साथ ही नए बच्चों को इससे प्रेरणा मिलेगी.
- मीना चौबे, उपाध्यक्ष, महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार
हम लोग बहुत ही मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. हम यही कहना चाहेंगे कि आप लोग भी कड़ी मेहनत करो. जीवन में कोई भी चीज असंभव नहीं होती. बस हमारा प्रयास अपने लक्ष्य के प्रति होना चाहिए. आज यहां पर जिस तरह का सम्मान हम लोगों को मिला बहुत अच्छा लगा. हम अपने देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा करेंगे.
- दीपिका तिवारी, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर