वाराणसी: अपने बयानों से विवादों में रहने वाली बॉलीवु़ड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक बार फिर घिर गई हैं. उन पर एक ट्वीट के जरिए तालिबानी आतंकियों (Taliban militants) की तुलना हिंदुत्व (hindutva) से करने का आरोप लगा था. उनके इस बयान का देश भर में विरोध किया जा रहा है. शनिवार को वाराणसी व्यापार मंडल की महिला शाखा ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर सिगरा स्थित शहीद पार्क में प्रदर्शन किया .
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था 'हम तालिबान द्वारा फैलाई जा रही दहशत के साथ भयभीत और हिंदुत्व द्वारा फैलाई जा रही दहशत के साथ सहज नहीं हो सकते हैं. हम तालिबान द्वारा फैलाई जा रही दहशत के साथ सहज भी नहीं हो सकते हैं और फिर हिंदुत्व द्वारा फैलाए जा रहे आतंक से नाराज हो सकते हैं. स्वरा भास्कर के इस बयान के खिलाफ देशभर में उनकी आलोचना हो रही है.
इस दौरान महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने कहा कि एक महिला होने के नाते हम लोग स्वरा भास्कर के हिंदुत्व के खिलाफ दिए गए बयान से बहुत आहत हैं. हम उम्मीद नहीं कर सकते कि देश में रहते हुए लोग इस तरह की बातें कैसे कर सकते हैं. यह देश को बांटने की साजिश है. इसके खिलाफ वाराणसी व्यापार मंडल अपनी आवाज मुखर कर रहा है. महिलाओं ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
इसे भी पढ़ें-मुनव्वर-स्वरा पर फूटा महामंडलेश्वर का गुस्सा, बोले-प्लेन से अफगानिस्तान-पाकिस्तान छोड़ आओ
वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा उनका संगठन देश तोड़ने वालों के खिलाफ हमेशा खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा. अभिनेत्री देश को विभाजित करने वाली बातों को बोलना बंद करें, अन्यथा हिंदू समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. इस दौरान हाथों में स्वरा भास्कर के खिलाफ बैनर पोस्टर ले कर प्रदर्शन कर रही थी. हालांकि, स्वरा भास्कर के ट्वीट पर लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने जो लिखा वो लोगों को रास नहीं आया. वहीं कई लोगों ने अरेस्ट स्वरा भास्कर नाम से उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है. एक्ट्रेस पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए काफी नाराजगी जताई है.