ETV Bharat / state

जानें, काशी में इस बार महिलाएं कैसे कर रही हैं हरतालिका तीज की तैयारी - हरतालिका तीज का व्रत

हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. इस दिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां निर्जला व्रत रखती हैं. काशी में महिलाएं तीज की कैसे तैयारियां कर रही हैं, देखिए इस रिपोर्ट में...

women preparations for hartalika teej
हरतालिका तीज.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:31 AM IST

वाराणसी: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की कामना के लिए तो कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव की आराधना करती हैं. इस व्रत को बड़े ही त्याग और तपस्या के साथ किया जाता है. यह बेहद ही कठिन व्रत माना जाता है. इसमें फलाहार का सेवन तो दूर जल तक ग्रहण नहीं किया जाता. इस व्रत को अखंड सौभाग्य का रक्षक व्रत भी माना जाता है. इस बार यह व्रत 21 अगस्त यानी कि शुक्रवार को है.

women preparations for hartalika teej
तीज पर सजी दुकानें.

बाजारों में लौटी रौनक
हरतालिका तीज को लेकर जहां बाजार सज गए हैं तो वहीं महिलाओं की तैयारी भी शुरू हो गई है. इस व्रत को सुहागिनों का व्रत कहा जाता है. महिलाएं साड़ी, चूड़ी, मेहंदी के साथ-साथ सोलह श्रृंगार के सामान खरीदने में जुटी हुई हैं. कोई महिला साड़ी खरीद रही हैं तो कोई मेहंदी लगवा रही है. इसमें कच्ची मिट्टी के शंकर, पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा की जाती है तो बाजार में मूर्तियों की दुकानें भी सजी हैं.

तीज के दिन महिलाएं रखतीं हैं व्रत.

शिफॉन की साड़ियों को किया जा रहा पसंद
ईटीवी भारत ने जब साड़ी के दुकानदार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि महिलाएं हरे रंग में शिफॉन व चुनरी की साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं, क्योंकि यह गर्मी में काफी आरामदेह साड़ी होती है. इस बार इसमें कई सारी वैरायटी भी आई हैं. हालांकि हर साल जितनी भीड़ नहीं है और न ही उतनी आमदनी है.

women preparations for hartalika teej
मूर्तियों की दुकानें सजीं.

'घर पर रहकर करेंगे भगवान की आराधना'
प्रिया विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार हम सब घरों में रहकर ही भगवान की आराधना करेंगे. हर वर्ष हम लोग इकठ्ठा होकर मन्दिरों में पूजा करते थे. वहीं गुंजन नंदा ने बताया कि कोविड-19 से हमारे बजट पर भी असर पड़ा है. इस बार हमें सोचना पड़ रहा है. इस पूजा को हम सब निर्जल रहकर करते हैं. इसमें थाल तैयार करते हैं, जिसमें श्रृंगार के सामान के अलावा मेवा, फल, शिव-पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा व पुष्प शामिल होता है.

ज्योतिषाचार्य ने दी जानकारी
ज्योतिषाचार्य पण्डित प्रकाश मिश्र ने बताया कि शुभ मुहूर्त प्रातः 5:54 से 8:30 बजे तक व प्रदोष काल 6:54 से 9:06 तक है. महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं. शादीशुदा महिलाओं संग कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करती हैं. इससे उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान बढ़ी घरेलू हिंसा और प्रताड़नाएं

वाराणसी: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की कामना के लिए तो कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव की आराधना करती हैं. इस व्रत को बड़े ही त्याग और तपस्या के साथ किया जाता है. यह बेहद ही कठिन व्रत माना जाता है. इसमें फलाहार का सेवन तो दूर जल तक ग्रहण नहीं किया जाता. इस व्रत को अखंड सौभाग्य का रक्षक व्रत भी माना जाता है. इस बार यह व्रत 21 अगस्त यानी कि शुक्रवार को है.

women preparations for hartalika teej
तीज पर सजी दुकानें.

बाजारों में लौटी रौनक
हरतालिका तीज को लेकर जहां बाजार सज गए हैं तो वहीं महिलाओं की तैयारी भी शुरू हो गई है. इस व्रत को सुहागिनों का व्रत कहा जाता है. महिलाएं साड़ी, चूड़ी, मेहंदी के साथ-साथ सोलह श्रृंगार के सामान खरीदने में जुटी हुई हैं. कोई महिला साड़ी खरीद रही हैं तो कोई मेहंदी लगवा रही है. इसमें कच्ची मिट्टी के शंकर, पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा की जाती है तो बाजार में मूर्तियों की दुकानें भी सजी हैं.

तीज के दिन महिलाएं रखतीं हैं व्रत.

शिफॉन की साड़ियों को किया जा रहा पसंद
ईटीवी भारत ने जब साड़ी के दुकानदार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि महिलाएं हरे रंग में शिफॉन व चुनरी की साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं, क्योंकि यह गर्मी में काफी आरामदेह साड़ी होती है. इस बार इसमें कई सारी वैरायटी भी आई हैं. हालांकि हर साल जितनी भीड़ नहीं है और न ही उतनी आमदनी है.

women preparations for hartalika teej
मूर्तियों की दुकानें सजीं.

'घर पर रहकर करेंगे भगवान की आराधना'
प्रिया विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार हम सब घरों में रहकर ही भगवान की आराधना करेंगे. हर वर्ष हम लोग इकठ्ठा होकर मन्दिरों में पूजा करते थे. वहीं गुंजन नंदा ने बताया कि कोविड-19 से हमारे बजट पर भी असर पड़ा है. इस बार हमें सोचना पड़ रहा है. इस पूजा को हम सब निर्जल रहकर करते हैं. इसमें थाल तैयार करते हैं, जिसमें श्रृंगार के सामान के अलावा मेवा, फल, शिव-पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा व पुष्प शामिल होता है.

ज्योतिषाचार्य ने दी जानकारी
ज्योतिषाचार्य पण्डित प्रकाश मिश्र ने बताया कि शुभ मुहूर्त प्रातः 5:54 से 8:30 बजे तक व प्रदोष काल 6:54 से 9:06 तक है. महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं. शादीशुदा महिलाओं संग कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करती हैं. इससे उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान बढ़ी घरेलू हिंसा और प्रताड़नाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.