वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा पुलिस चौकी अंतर्गत आयर गांव में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करा दी. रविवार को चोलापुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी युवक प्रदुम यादव का नाजायज संबंध मृतक डब्लू यादव की पत्नी कुसुम से था और वो एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे.
इसी के चलते गुरुवार की रात पत्नी ने प्रदुम यादव व उसके साथी शुभम सिंह के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने ही पति डब्लू यादव की चाकू से गोदकर हत्या करा दी. हत्या करने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर पति का शव उसके ही गेहूं के खेत में फेक दिया. हत्या का खुलासा क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडे के द्वारा रविवार की दोपहर चोलापुर थाने पर किया गया.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्या में तीन अभियुक्त पत्नी कुसुम उर्फ सोनी (25), प्रेमी युवक प्रदुम यादव (21) और शुभम सिंह (23) शामिल थे. हत्या में प्रयुक्त किया गया एक अदद चाकू, शुभम सिंह द्वारा खून लगे कपड़े व एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये लोग रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी चोलापुर महेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मुर्दहा प्रेम नारायण विश्वकर्मा, एसआई अग्रचारि यादव, महिला एसआई संगीता देवी, संजय नाथ, बृजभूषण यादव, प्रदीप यादव और आशुतोष सिंह शामिल रहे.