वाराणसीः जिले में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भी खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में शनिवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई. महिला का बीते बुधवार को महिला का सफल ऑपरेशन हुआ था, जिसमें आंख, जबड़ा समेत आधे चेहरे को सर्जरी करके निकाल दिया गया था.
आधा चेहरा हो गया था इंफेक्टेड
बता दें कि 53 वर्षीय तनीमा मित्रा नाम की महिला बिहार की रहने वाली थी. जिसे बीएचयू में इलाज के लिए सोमवार को भर्ती कराया गया था. भर्ती के दौरान इनका आधा चेहरा फंगस से इंफेक्टेड हो गया था. इसके साथ ही यह कोरोना पॉजिटिव थी. बीएचयू के डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल की टीम ने महिला का ऑपरेशन किया था,जिसमें उन्होंने आंख, जबड़ा समेत आधा चेहरा सर्जरी के द्वारा बाहर कर दिया गया था. लेकिन आज तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-मथुरा में भी ब्लैक फंगस की दस्तक, तीन मरीजों में पुष्टि
जिले में हुई पहली मौत
बीएचयू ईएनटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ अग्रवाल ने बताया कि मृतक महिला कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित थी. 4 दिन पहले महिला का सफल ऑपरेशन कर लिया गया था. इसके बाद कोविड आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था, उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन 80 था. आज उनकी मौत हो गई.जिले में यह पहली ब्लैक फंगस से होने वाली मौत है.