ETV Bharat / state

बिजली चोरी कर रहीं थी महिलाएं, ड्रोन ने जब पकड़ा तो भागती हुई नजर आईं... देंखे VIDEO - drone watch on power theft

वाराणसी में बिजली विभाग के ड्रोन की मदद से दो महिलाओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है. अब इन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.

बिजली विभाग के ड्रोन ने दो महिलाओं कटिया हटाते हुए पकड़ा
बिजली विभाग के ड्रोन ने दो महिलाओं कटिया हटाते हुए पकड़ा
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:16 PM IST

बिजली विभाग के ड्रोन ने दो महिलाओं कटिया हटाते हुए पकड़ा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के बीच विद्युत विभाग ने बिजली चोरों को खोजना शुरू कर दिया है. ट्रांसफार्मर जलने के मामलों और अधिक लोड पड़ने को लेकर विभाग सतर्क हो गया है. वाराणसी में बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस दौरान मोहल्लों में ड्रोन की मदद से छतों की निगरानी की जा रही है. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि टीम के साथ घर में घुसना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में कभी-कभी लोगों का विरोध भी झेलना पड़ता है. अब ड्रोन की मदद से बिना किसी हलचल के छापेमारी आसानी से की जा रही है. इस छापेमारी में लोग पकड़े भी जा रहे हैं.

अवैध कनेक्शन निकालती पकड़ी गई महिला: वाराणसी के रामनगर में विद्युत विभाग बिजली चोरी को लेकर छापेमारी कर रहा था. इस दौरान ड्रोन कैमरा पूरे मोहल्ले में घूम रहा था. इसी बीच दो घर ऐसे दिखे जहां पर बिजली चोरी की जा रही थी. ड्रोन जब एक घर के ऊपर पहुंचा तो वहां पीले रंग के कपड़े में महिला छत पर अवैध ढंग से लगाए गए बिजली के तार को अलग कर रही थी. इस दौरान उसकी निगाह कैमरे पर नहीं गई और वह बिना इधर-उधर देखे दोनों तारों को अलग कर चलती बनी.

महिला ने बिना ड्रोन से डरे हटाया अवैध कनेक्शन: ऐसा ही एक वाकया दूसरे घर की छत पर भी देखने को मिला. जहां महिला अपनी छत पर बैठकर अवैध ढंग से लाए गए बिजली के तारों को अलग कर रही थी. इस दौरान महिला कई बार आसमान में उड़ रहे ड्रोन को देखती है. लेकिन बिना घबराए वह बिजली के तारों को अलग करती है और वापस घर के अंदर चली जाती है. ड्रोन के वीडियो में साफ दिख रहा है कि गली में कुछ पुलिसकर्मी घूम रहे हैं. वहीं, बिजली विभाग इन चोरों को ड्रोन से ढूंढने में लगा है.

बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: रामनगर इलाके में बिजली चोरी से संबंधित 6 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी. इसके साथ ही किसी भी तरह से बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा. हम ड्रोन की मदद से घरों की छतों पर देख रहे होते हैं कि कौन कटिया निकालकर भाग रहा है. जो लोग पकड़ में आ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में ड्रोन से की गई बिजली चेकिंग, बिजली चोरों में हड़कंप

बिजली विभाग के ड्रोन ने दो महिलाओं कटिया हटाते हुए पकड़ा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के बीच विद्युत विभाग ने बिजली चोरों को खोजना शुरू कर दिया है. ट्रांसफार्मर जलने के मामलों और अधिक लोड पड़ने को लेकर विभाग सतर्क हो गया है. वाराणसी में बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस दौरान मोहल्लों में ड्रोन की मदद से छतों की निगरानी की जा रही है. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि टीम के साथ घर में घुसना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में कभी-कभी लोगों का विरोध भी झेलना पड़ता है. अब ड्रोन की मदद से बिना किसी हलचल के छापेमारी आसानी से की जा रही है. इस छापेमारी में लोग पकड़े भी जा रहे हैं.

अवैध कनेक्शन निकालती पकड़ी गई महिला: वाराणसी के रामनगर में विद्युत विभाग बिजली चोरी को लेकर छापेमारी कर रहा था. इस दौरान ड्रोन कैमरा पूरे मोहल्ले में घूम रहा था. इसी बीच दो घर ऐसे दिखे जहां पर बिजली चोरी की जा रही थी. ड्रोन जब एक घर के ऊपर पहुंचा तो वहां पीले रंग के कपड़े में महिला छत पर अवैध ढंग से लगाए गए बिजली के तार को अलग कर रही थी. इस दौरान उसकी निगाह कैमरे पर नहीं गई और वह बिना इधर-उधर देखे दोनों तारों को अलग कर चलती बनी.

महिला ने बिना ड्रोन से डरे हटाया अवैध कनेक्शन: ऐसा ही एक वाकया दूसरे घर की छत पर भी देखने को मिला. जहां महिला अपनी छत पर बैठकर अवैध ढंग से लाए गए बिजली के तारों को अलग कर रही थी. इस दौरान महिला कई बार आसमान में उड़ रहे ड्रोन को देखती है. लेकिन बिना घबराए वह बिजली के तारों को अलग करती है और वापस घर के अंदर चली जाती है. ड्रोन के वीडियो में साफ दिख रहा है कि गली में कुछ पुलिसकर्मी घूम रहे हैं. वहीं, बिजली विभाग इन चोरों को ड्रोन से ढूंढने में लगा है.

बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: रामनगर इलाके में बिजली चोरी से संबंधित 6 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी. इसके साथ ही किसी भी तरह से बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा. हम ड्रोन की मदद से घरों की छतों पर देख रहे होते हैं कि कौन कटिया निकालकर भाग रहा है. जो लोग पकड़ में आ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में ड्रोन से की गई बिजली चेकिंग, बिजली चोरों में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.