ETV Bharat / state

खाना नहीं बनाती थी पत्नी तो पति ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या - Kapsethi police revealed female murder

वाराणसी में 5 जून को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि खाना नहीं बनाने के विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

etv bharat
पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:06 PM IST

वाराणसी: जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र में 5 जून को हुई महिला की हत्या के मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पति ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक फरार है.

जवन्सीपुर निवासी प्रेमा सिंह ने अपनी बेटी की हत्या के सम्बन्ध में 28 जून को थाना कपसेठी थाना में लिखित तहरीर देकर अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह सहित 3 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर लगातार दबिश दी गई. इसी क्रम में थाना कपसेठी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सहित दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में सिर्फ 2 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, जानिए क्या है पूरी योजना

एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह ने कबूल किया है कि 'पत्नी रूमन सिंह हमेशा लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी और खाना नहीं बनाती थी, जिस कारण वह उससे परेशान हो गया था. इसी के चलते उसने अपने दोस्त मुरारी बिन्द, दीपक गुप्ता और चन्द्रकेश यादव के साथ उसे मारने की साजिश रच दी.' आरोपी ने बताया कि 'साजिश के तहत 5 जून को पत्नी को आजमगढ़ अकोढ़ा जाने के लिए मनाया और फिर चाय पानी पीने के बहाने से तय स्थान सरायख्वाजा में दीपक गुप्ता की चक्की पर ले गया और सभी दोस्तों से मिलवाया. वहीं, खाना खाने के बहाने रात को रुक गया और रात में खाने में नशे की गोली मिलाकर पत्नी को खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद तकिया से मुंह दबाकर पत्नी रूनम की हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. हत्या करने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए. कपसेठी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग मोटरसाइल और तकिया भी बरामद कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गौरतलब है कि 16 जून को ही जौनपुर पुलिस को सूचना मिली की जाफ्तापुर में सीवान में कुएं में एक महिला का शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला, हालांकि तब महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू की तब पता चला महिला की शिनाख्त हो सकी.

वाराणसी: जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र में 5 जून को हुई महिला की हत्या के मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पति ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक फरार है.

जवन्सीपुर निवासी प्रेमा सिंह ने अपनी बेटी की हत्या के सम्बन्ध में 28 जून को थाना कपसेठी थाना में लिखित तहरीर देकर अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह सहित 3 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर लगातार दबिश दी गई. इसी क्रम में थाना कपसेठी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सहित दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में सिर्फ 2 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, जानिए क्या है पूरी योजना

एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह ने कबूल किया है कि 'पत्नी रूमन सिंह हमेशा लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी और खाना नहीं बनाती थी, जिस कारण वह उससे परेशान हो गया था. इसी के चलते उसने अपने दोस्त मुरारी बिन्द, दीपक गुप्ता और चन्द्रकेश यादव के साथ उसे मारने की साजिश रच दी.' आरोपी ने बताया कि 'साजिश के तहत 5 जून को पत्नी को आजमगढ़ अकोढ़ा जाने के लिए मनाया और फिर चाय पानी पीने के बहाने से तय स्थान सरायख्वाजा में दीपक गुप्ता की चक्की पर ले गया और सभी दोस्तों से मिलवाया. वहीं, खाना खाने के बहाने रात को रुक गया और रात में खाने में नशे की गोली मिलाकर पत्नी को खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद तकिया से मुंह दबाकर पत्नी रूनम की हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. हत्या करने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए. कपसेठी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग मोटरसाइल और तकिया भी बरामद कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गौरतलब है कि 16 जून को ही जौनपुर पुलिस को सूचना मिली की जाफ्तापुर में सीवान में कुएं में एक महिला का शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला, हालांकि तब महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू की तब पता चला महिला की शिनाख्त हो सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.