वाराणसी: ग्रह-नक्षत्रों का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण जातकों की सफलता या लाभ के योग बनते हैं. ग्रहों के शुभ स्थान पर होने से कुछ राशि वालों को शुभ परिणाम मिलता है जबकि कुछ राशि वालों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. वाराणसी के पंडित प्रसाद दीक्षित से जानिए इस सप्ताह तुला और वृश्चिक राशि के जातकों पर ग्रहों की स्थिति का क्या असर होगा.
तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह
तुला (libra) राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है, किंतु मान सम्मान में वृद्धि का योग है. इस राश के जातक यदि प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अवश्य करें, लेकिन सट्टा, लॉटरी या शेयर में कम से कम इन्वेस्ट करें, क्योंकि नुकसान होने की पूरी संभावना है. इस सप्ताह इस राशि के जातकों का केतु अनुकूल नहीं है और मंगल अनुकूल है. मंगल भूमि पुत्र होता है इसलिए भूमि संबंधित कार्य में इन्वेस्ट करने से लाभ मिलेगा, लेकिन शेयर आदि से नुकसान होगा. इस राशि के जातकों के इस सप्ताह पश्चिम दिशा में यात्रा करने के योग बन रहे हैं. इस दिशा से लाभ मिलेगा. चूंकि इस राशि के जातकों का केतु अनुकूल नहीं है इसलिए केतु को शांत करने के लिए केतु मंत्र ओम कीं केतवे नमः का जाप करें.तुला राशि के जातकों को मकर राशि के जातक से लाभ मिलने का योग बन रहा है. जिसके नाम का प्रथम अक्षर ज या ख से हो उससे संबंध बढ़ाएं यह लाभकारी साबित होगा.
तुला राशि के जातकों का शुभ अंक - 1
तुला राशि के जातकों के लिए शुभ रंग- आसमानी
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह
इस सप्ताह वृश्चिक (scorpio) राशि के जातकों के दोनों हाथों में लड्डू हैं. यानी हर तरफ से लाभ मिलने के पूरे योग हैं. अस राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह यात्रा का अचानक से योग बनेगा. इसलिए सप्ताह में किसी भी दिन यात्रा के लिए अपने आपको तैयार रखें, क्योंकि यह आपको हर हाल में लाभ देगा. इसके साथ ही वृश्चिक राशि वालों को मेष राशि, मिथुन राशि और सिंह राशि के जातकों से सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है. वृश्चिक राशि के जातक अपनी जेब में सफेद रुमाल रखकर यात्रा करें या सफेद वस्त्र धारण करके यात्रा करें आपको सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ अंक- 4
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ रंग- सफेद