वाराणसी: जिले में बिजली के फ्लैट रेट को लेकर बुनकरों की हड़ताल का असर बाजार पर दिखने लगा है. हालात ये हैं कि पॉवरलूम और हथकरघा हड़ताल का ताला लगने के बाद बनारसी साड़ियों के ऑर्डर कैंसिल होने शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद बुनकरों ने अपनी मांगों को लेकर दुआख्वानी की. इसके बाद बुनकर बिरादराना तंजीम व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के पदाधिकारियों ने एक बैठक भी की.
हड़ताल जारी
इस बैठक में उपस्थित बुनकरों ने कहा कि जब तक फ्लैट रेट बिजली की बहाली नहीं की जाती, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 24 अक्टूबर 2020 को सभी बुनकर अपने-अपने मुहल्लों से हाथों में तख्ती लिए हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पैदल जुलूस निकालेंगे, जो नाटी इमली बुनकर कॉलोनी मैदान में पहुंचकर समाप्त होगा.
इस दौरान अध्यक्ष राकेश कांत, शैलेश सिंह, अनिल मुद्रा, ज्वाला सिंह, विनोद मौर्या, हाजी आफताब आलम, हाजी ओकास अंसारी 'पार्षद सहित अन्य बुनकर शामिल रहे.