ETV Bharat / state

काशी में मौसम ने ली करवट, सैलानियों की उमड़ी भीड़ - वाराणसी बारिश

वाराणसी में मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया है. शहर में हुई बारिश से लोगों को तेज धूप से निजात मिली है. लोगों ने अपने घरों से निकलकर घाट पर मौसम का आनंद लिया.

मौसम ने ली करवट.
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 1:09 PM IST

वाराणसी: भीषण गर्मी से तपती काशी के घाटों पर मंगलवार को बारिश होने से मौसम काफी ठंडा रहा. मॉनसून की पहली बारिश के बाद जिन घाटों पर अब तक सन्नाटा पसरा रहता था, वहां पर सैलानियों की आवाजाही तेज हो चुकी है.

मौसम ने ली करवट.

मौसम में आया बदलाव

  • गर्मी की धूप से तपते हुए इन घाटों की सीढ़ियों पर अब फिर से सैलानियों का जमावड़ा लगने लगा है.
  • वाराणसी में मौसम के करवट लेने के बाद स्थानीय लोग घाट पर आकर आनंद ले रहे हैं.
  • तेज धूप से काशी के कई पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ नजर नहीं आ रही थी.
  • मंगलवार को हुई बारिश के बाद लोग अपने घरों से निकल पड़े.
  • मौसम के खुशनुमा होने से हुई बारिश ने काशी की रौनक बढ़ा दी है.

बारिश हुई है इसलिए आए हैं यहां. मौसम अच्छा हुआ है. लगातार धूप हो रही थी.

-स्थानीय

बहुत अच्छा लग रहा है. मौसम का मजा लेने ही आए हैं. बहुत दिनों से धूप हो रही थी.

-स्थानीय

वाराणसी: भीषण गर्मी से तपती काशी के घाटों पर मंगलवार को बारिश होने से मौसम काफी ठंडा रहा. मॉनसून की पहली बारिश के बाद जिन घाटों पर अब तक सन्नाटा पसरा रहता था, वहां पर सैलानियों की आवाजाही तेज हो चुकी है.

मौसम ने ली करवट.

मौसम में आया बदलाव

  • गर्मी की धूप से तपते हुए इन घाटों की सीढ़ियों पर अब फिर से सैलानियों का जमावड़ा लगने लगा है.
  • वाराणसी में मौसम के करवट लेने के बाद स्थानीय लोग घाट पर आकर आनंद ले रहे हैं.
  • तेज धूप से काशी के कई पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ नजर नहीं आ रही थी.
  • मंगलवार को हुई बारिश के बाद लोग अपने घरों से निकल पड़े.
  • मौसम के खुशनुमा होने से हुई बारिश ने काशी की रौनक बढ़ा दी है.

बारिश हुई है इसलिए आए हैं यहां. मौसम अच्छा हुआ है. लगातार धूप हो रही थी.

-स्थानीय

बहुत अच्छा लग रहा है. मौसम का मजा लेने ही आए हैं. बहुत दिनों से धूप हो रही थी.

-स्थानीय

Intro:वाराणसी। चिलचिलाती गर्मी से तपते काशी के घाटों को अब तक जो इंतजार था वह पूरा हो चुका है मॉनसून की पहली बारिश के बाद जिन घाटों पर अब तक सन्नाटा पसरा रहता था उन पर सैलानियों की आवाजाही तेज हो चुकी है। गर्मी की धूप से दरके हुए इन घाटों की सीढ़ियों पर अब फिर से सैलानियों का जमावड़ा लगने लगा है। यहां तक कि सूरज की तेज़ कड़कड़ाती धूप के कारण शांति से स्थिर लगने वाली मां गंगा भी मौसम की करवट के बाद लहरों से हिलोरें मारती हुई नजर आ रही हैं।


Body:VO1: बाबा भोले की नगरी काशी नशे धर्म के कारण वैश्विक महत्वता रखती है बल्कि सैलानियों के आवागमन की यह एक ऐसी प्रमुख नगरी है जहां पर हर गली हर चौराहे पर आपको सैलानी नजर आएंगे। कहा जाता है बनारस की किसी भी गली किसी भी मोड़ पर मुड़ जाएं तो काशी की मस्ती और अल्लहड़पन के वह नजारे देखने को मिलेंगे जो आपको पूरी दुनिया में कहीं नजर नहीं आते। काशी में कभी सन्नाटा नहीं होता यह नगरी गुलजार रहती है बनारसी और बाहर से आए लोगों की हंसी ठहाकों से। लेकिन इस बार पढ़ रही तेज चिलचिलाती गर्मी के कारण बनारस के कई पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ नजर नहीं आ रही थी। काशी के पर्यटक स्थल और घाट इंतजार कर रहे थे उसी रौनक का जो गर्मी ने उनसे छीन ली थी। बढ़ते तापमान के साथ ही काशी के घाटों पर आने वाले सैलानियों की भीड़ घटती जा रही थी। हालांकि हाल ही में मौसम ने जब से करवट ली है सैलानी वापस से घाटों का रुख करने लगे हैं। न सिर्फ देश विदेश से आए पर्यटक बल्कि बनारस के लोग भी घरों से निकलकर घाटों की तरफ कदम बढ़ाने लगे हैं। मौसम के करवट लेते ही हुई बारिश ने बनारस की रौनक एक बार फिर लौटा दी है और जिन घाटों पर कभी एकदम से सन्नाटा पसर ने लगा था वहां अब चहल-पहल फिर से नजर आने लगी है।

वॉक थ्रू: अर्निमा द्विवेदी

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.