वाराणसीः तिहाड़ जेल में बंद चर्चित कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत ने पुनः वारंट 'बी' जारी किया है. इससे पहले 22 जनवरी को वारंट 'बी' जारी करते हुए अदालत ने गिरधारी विश्वकर्मा को पेश करने के लिए 2 फरवरी की तिथि नियत की थी. वहीं मंगलवार को उसे पेश नहीं किए जाने पर अदालत ने पुनः वारंट 'बी' जारी करते हुए उसकी पेशी के लिए 16 फरवरी की तिथि मुकर्रर कर दी. सदर तहसील में नितेश सिंह 'बब्लू' की हुई हत्या के मामले में गिरधारी विश्वकर्मा वांछित आरोपी है.
तिहाड़ जेल में बंद है गिरधारी
लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह की हत्या में सामने आया नाम कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने 12 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे में वाराणसी के सदर तहसील में हुए चर्चित नितेश सिंह बब्लू हत्याकांड में शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी वांछित है. यह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. गिरधारी को वाराणसी लाने के लिए शिवपुर थाने की पुलिस ने वारंट बी की अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी सिंह यादव की अदालत में दी थी, जिस पर 22 जनवरी को अदालत ने गिरधारी को तलब किया था.
दो बार जारी हो चुका बी वारंट
22 जनवरी को पेशी न होने पर वारंट बी जारी करते हुए 2 फरवरी तिथि पेशी के लिए नियत हुई थी, लेकिन इस तिथि पर भी पेश न किये जाने पर अदालत ने वारंट बी जारी करते हुए अगली तिथि 16 फरवरी की नियत कर दी है. वाराणसी में 30 सितंबर 2019 को सदर तहसील में नितेश सिंह बब्लू हत्याकांड में कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी वांछित है.