वाराणसी: विधान परिषद वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2020 की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा. सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. सभी बूथों की निगरानी डिजिटल कैमरे से कराई जा रही है. बूथों पर माइक्रोआब्जर्वर भी नजर रखेंगे.
22 स्नातक और 12 शिक्षक सीट पर उम्मीदवार मैदान में
विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन 2020 में 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें दो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवार हैं. वहीं एक रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल से और शेष निर्दलीय उम्मीदवार हैं. शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिए 12 उम्मीदवार हैं. इनमें से एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दल से हैं और शेष 11 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
3 दिसम्बर को होगी मतों की गिनती
विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक /शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिए तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी. वहीं आपको बता दें कि मतों की गिनती वाराणसी के पहड़िया मंडी में बने स्थल पर होगी, क्योंकि मतदान के बाद सभी सील्ड बैलेट बॉक्स को यहीं लाया जाएगा.