ETV Bharat / state

सावन सोमवार: VIP श्रद्धालुओं को गंगा के रास्ते मिलेगी 'बाबा विश्वनाथ' धाम में एंट्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सावन में दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में मंगलवार को मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वीआईपी श्रद्धालुओं को गंगा के रास्ते गंगा द्वार से प्रवेश देकर दर्शन कराने के निर्देश दिए.

सावन सोमवार
सावन सोमवार
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 9:14 AM IST

वाराणसी: सावन का पहला सोमवार बीत जाने के बाद मंगलवार को मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस सोमवार को वीआईपीज को दृष्टिगत रखते हुए अब अगले सोमवार से वीआईपी को गंगा के रास्ते गंगा द्वार से प्रवेश देकर दर्शन कराने के निर्देश दिए हैं.

बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने पहले सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाले व्यवस्था के दौरान आने वाली कठिनाइयों होने और बेहतर व्यवस्था करने को लेकर सुझाव भी प्राप्त किया. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि आम दर्शनार्थियों की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जा सकती है. इसलिए अगर वीआईपी सोमवार के दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन और अभिषेक करने के लिए आना चाह रहे हो तो नमो घाट या अस्सी घाट पर अपने वाहन पार्क कर जल मार्ग से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आ सकते हैं. ऐसे में न ही आम श्रद्धालुओं को असुविधा होगी न ही किसी प्रकार के आवागमन की परेशानी झेलनी पड़ेगी.

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश देते हुए सावन माह में आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराने की बात कही. पुलिस कमिश्नर श्री ए सतीश गणेश ने बताया कि सावन की व्यवस्था काफी संतोषजनक रही. इसके बाद भी श्रद्धालुओं की सुविधा को और बढ़ाने की आवश्यकता है. पहला सोमवार होने के चलते अभी बहुत कम संख्या में श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं. पूर्वांचल के बहुत सारे जिले हैं. जहां के श्रद्धालु अभी काशी दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में आने वाले 3 सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए और भी अच्छे इंतजाम किए जाएं.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई और मीटिंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि करीब साढ़े 5 लाख श्रद्धालुओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सोमवार के दिन दर्शन किए हैं. इस दौरान साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं सही रही. उन्होंने गर्मी और बारिश को देखते हुए परिसर में और भी टेंट लगवाने की बात अधिकारियों को बताई. इस मौके पर नगर आयुक्त सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं- सावन शिवरात्रि होती है विशेष, जानें शिव पूजा मुहूर्त और महत्व

वाराणसी: सावन का पहला सोमवार बीत जाने के बाद मंगलवार को मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस सोमवार को वीआईपीज को दृष्टिगत रखते हुए अब अगले सोमवार से वीआईपी को गंगा के रास्ते गंगा द्वार से प्रवेश देकर दर्शन कराने के निर्देश दिए हैं.

बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने पहले सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाले व्यवस्था के दौरान आने वाली कठिनाइयों होने और बेहतर व्यवस्था करने को लेकर सुझाव भी प्राप्त किया. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि आम दर्शनार्थियों की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जा सकती है. इसलिए अगर वीआईपी सोमवार के दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन और अभिषेक करने के लिए आना चाह रहे हो तो नमो घाट या अस्सी घाट पर अपने वाहन पार्क कर जल मार्ग से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आ सकते हैं. ऐसे में न ही आम श्रद्धालुओं को असुविधा होगी न ही किसी प्रकार के आवागमन की परेशानी झेलनी पड़ेगी.

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश देते हुए सावन माह में आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराने की बात कही. पुलिस कमिश्नर श्री ए सतीश गणेश ने बताया कि सावन की व्यवस्था काफी संतोषजनक रही. इसके बाद भी श्रद्धालुओं की सुविधा को और बढ़ाने की आवश्यकता है. पहला सोमवार होने के चलते अभी बहुत कम संख्या में श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं. पूर्वांचल के बहुत सारे जिले हैं. जहां के श्रद्धालु अभी काशी दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में आने वाले 3 सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए और भी अच्छे इंतजाम किए जाएं.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई और मीटिंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि करीब साढ़े 5 लाख श्रद्धालुओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सोमवार के दिन दर्शन किए हैं. इस दौरान साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं सही रही. उन्होंने गर्मी और बारिश को देखते हुए परिसर में और भी टेंट लगवाने की बात अधिकारियों को बताई. इस मौके पर नगर आयुक्त सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं- सावन शिवरात्रि होती है विशेष, जानें शिव पूजा मुहूर्त और महत्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.