वाराणसी: यूपी में निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बिजली नहीं रही. बिजली न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने जिले के कपरफोरवा रज्जीपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया व जमकर हंगामा किया. मंगलवार दोपहर अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने 30 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने पर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हमंगा शुरू कर दिया. ड्यूटी पर तैनात एसएसओ विद्युत उप केंद्र ने ताला बंद कर सुबह से ही फरार हो गए. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम को दी.
जिले के सेवापुरी आराजी लाइन के विकास खंड के कपरफोरवा रज्जीपुर स्थित 33/11 विद्युत उप केंद्र पर अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे व जमकर हंगामा शुरू कर दिया. ड्यूटी पर तैनात एसएसओ विद्युत उपकेंद्र का ताला बंद कर सुबह ही फरार हो गया. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम को दी.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी
विद्युत उपकेंद्र पर हंगामे की जानकारी मिलते ही जंसा और लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि चौकी इंचार्ज रामेश्वर ने संविदा कर्मियों के घर पहुंचकर उन्हें विद्युत उपकेंद्र लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई विद्युत कर्मी नहीं मिला. इसके बाद सुनील सिंह ने छांगुर नामक बिजली कर्मी को लाकर विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति शुरू करवाई.