वाराणसी : रोहनियां मोहनसराय के ग्रामीणों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) 19 के खिलाफ सीवरेज समस्या को लेकर मोहनसराय- अदलपुरा वाया मातलदेई मार्ग पर मोहनसराय स्थित हाई-वे का नाला जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. यही नहीं उनकी सफाई के अभाव में गांव का पानी विगत दो सालों से ओवरफ्लो (overflow) होकर अफना रहा है.
समस्या के समाधान नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मोहन सराय सड़क पर बहते सीवरेज में खड़ा होकर धरना दिया. यही नहीं उन लोगों ने हाई-वे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसमें इलाके के पूर्वांचल किसान यूनियन, दलित फाउंडेशन, पंचायत प्रतिनिधि, मनरेगा मजदूर यूनियन और व्यापारियों ने पूरा साथ दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि ये समस्या दो साल पुरानी है. उन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसका स्थानीय प्रशासन और प्राधिकरण अगर 72 घंटे के अंदर स्थायी रूप से कोई हल नहीं निकालता है तो वे लोग और व्यापक रूप से धरना देंगे.
इसे भी पढ़ेः शहर में अब नहीं होगी जलभराव की समस्या, ये है प्लान
लोगों ने बताया की मोहनसराय- हंडिया राजमार्ग क्षेत्र का सबसे व्यस्त चौराहा होने के बावजूद यहां उपर्युक्त मार्ग पर सीवरेज बहने से जटिल समस्या है. उन्होंने इस समस्या को लेकर आलाधिकारियों तक गुहार लगायी किंतु आश्वासन के अलावा उनके हाथ कुछ हासिल नहीं हुआ.
स्थिति यह पैदा हो चुकी है कि लोगों का इस इलाके में रहना एक तरह से मुसीबत बन चुका है. शादी विवाह आदि हेतु समस्या हो रही है. विगत दो साल से यहां एक भी बारात नहीं आया है.
मजबूरन लोगों को शादी विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए लॉन में जाना पड़ रहा है. यही हालत रहेगा तो लोग यहां से पलायन करने को विवश होंगे. सीवरेज व टूटी सड़क के कारण काफी लोग पहले पलायन कर चुके हैं.
प्रदर्शन कर रहे राजकुमार गुप्ता ने कहा कि दस मिनट की बारिश से पूरा इलाका गंदे पानी से डूब जाता है. गंदा पानी सबके घरों में घुस जाता है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं और हमेशा मन में भय रहता है कि कही बीमारी फैल न जाए.
सड़क खराब होने से दुर्घटना बढ़ गयी है तो वहीं दुकान-धंधा चौपट होता जा रहा है. समस्या के बारे में प्रशासन अवगत है. इसके बावजूद लोगों की समस्या सुनने अभी तक कोई नहीं आया.
इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, योगीराज सिंह पटेल, ललित यादव, मनोज राठौर, त्रिपुरारी, रामबली, अजय, लालजी, अनिल, पिंटू, सोनू, आशीष, रवि, कमला, धीरज, सुभाष, उमाशंकर, कल्लू, दीलिप, जयप्रकाश, नरेश, राजेश, विजय आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप