वाराणसी: अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची के लापता होने के बाद 2 जून को कूड़ेदान में उसका क्षत-विक्षत शव मिला था. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक इंस्पेक्टर, 3 दारोगा और एक सिपाही को निलंबित किया गया है.
वाराणसी की जनता ने जताया दुख
- काशी में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और गंगा के तट पर मृत आत्मा की शांति के लिए दीप दान किया.
- लोगों ने हाथों में बच्ची की तस्वीर लेकर उसे न्याय दिलाने की मांग की.
- वाराणसी के लोगों का कहना है कि जिन्होंने भी इतना घिनौना कृत्य किया है, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
- बच्ची की मां ने शासन से मांग की है कि जो भी व्यक्ति पूरे मामले में दोषी पाया जाए उस पर कठोर कार्रवाई हो.
मैंने और वाराणसी के सभी नौजवानों ने मिलकर मां गंगा के तट पर दीप दान कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की. साथ ही हम सभी की मांग है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाए उसको कड़ी से कड़ी सजा मिले.
-रवि कांत विश्वकर्मा