वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक वलीमा समारोह में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष और दबंग के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरे मामले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने रविवार रात सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बच्चे की पिटाई का बीजेपी नेता ने किया था विरोध
दरअसल, वलीमा समारोह में आशिफ कुरैशी नाम का शख्स बच्चे की पिटाई कर रहा था, जिसका भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने विरोध किया. कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिसके बाद शाहिद की शिकायत पर पुलिस ने दबंग के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया था. मामले की पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. हालांकि आरोपी हमलावर आशिफ कुरैशी के तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है.