ETV Bharat / state

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा शातिर लुटेरा मूसे

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 9:49 PM IST

यूपी के वाराणसी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है.

वाराणसी पुलिस गिरफ्त में आरोपी
वाराणसी पुलिस गिरफ्त में आरोपी

वाराणसीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंडुवाडीह थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शातिर लुटेरा सुरेन्द्र कुमार यादव उर्फ मूसे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर लूटेरे के पास से लूटे गये आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और स्कूटी बरामद की है.

कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है मूसे
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मंडुवाडीह महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि 25 दिसंबर की रात क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर लुटेरा जो पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, नाथूपुर डगरा क्रासिंग के पास से गुजरने वाला है.

मुखिबर की निशानदेही पर पकड़ा आरोपी
सूचना पर थाना मंडुवाडीह पुलिस ने बताये गये स्थान पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी से आता दिखाई दिया. मुखबिर की निशानदेही पर स्कूटी चालक को रुकने का इशारा किया गया. इस पर वह पुलिस टीम को देखकर हड़बडाहट में स्कूटी से गिर गया और वहां से भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुरेंद्र कुमार उर्फ मूसे निवासी सुंदरपुर बताया है. उसने बताया कि वह पहले भी थाना लंका से जेल जा चुका है. उसी वजह से वह भाग रहा था. पकड़े गये अभियुक्त की जामा तलाशी और निशानदेही पर थाना मंडुवाडीह भेलूपुर क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित लूट के आभूषण बरामद किये गये. वहीं गिरफ्तारी के संबंध में थाना मंडुवाडीह पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. शातिर लूटेरे सुरेंद्र कुमार को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र राम प्रजापति, एसएसआई राजेश त्रिपाठी, सब इन्स्पेक्टर लवकुश यादव, सब इंस्पेक्टर रामपूजन विन्द और कांस्टेबल हंसराज पाल ने अहम भूमिका निभाई.

वाराणसीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंडुवाडीह थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शातिर लुटेरा सुरेन्द्र कुमार यादव उर्फ मूसे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर लूटेरे के पास से लूटे गये आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और स्कूटी बरामद की है.

कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है मूसे
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मंडुवाडीह महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि 25 दिसंबर की रात क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर लुटेरा जो पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, नाथूपुर डगरा क्रासिंग के पास से गुजरने वाला है.

मुखिबर की निशानदेही पर पकड़ा आरोपी
सूचना पर थाना मंडुवाडीह पुलिस ने बताये गये स्थान पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी से आता दिखाई दिया. मुखबिर की निशानदेही पर स्कूटी चालक को रुकने का इशारा किया गया. इस पर वह पुलिस टीम को देखकर हड़बडाहट में स्कूटी से गिर गया और वहां से भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुरेंद्र कुमार उर्फ मूसे निवासी सुंदरपुर बताया है. उसने बताया कि वह पहले भी थाना लंका से जेल जा चुका है. उसी वजह से वह भाग रहा था. पकड़े गये अभियुक्त की जामा तलाशी और निशानदेही पर थाना मंडुवाडीह भेलूपुर क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित लूट के आभूषण बरामद किये गये. वहीं गिरफ्तारी के संबंध में थाना मंडुवाडीह पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. शातिर लूटेरे सुरेंद्र कुमार को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र राम प्रजापति, एसएसआई राजेश त्रिपाठी, सब इन्स्पेक्टर लवकुश यादव, सब इंस्पेक्टर रामपूजन विन्द और कांस्टेबल हंसराज पाल ने अहम भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.